mAh Meaning: कई बार बहुत सिंपल सी चीजों के बारे में हमें नहीं पता होता है. जैसे कि क्या आप जानते हैं कि स्मार्टफोन की बैटरी के आगे mAh क्यों लिखा जाता है या फिर इसका मतलब क्या होता है? शायद आप में से कई लोग नहीं जानते होंगे. यहां हम आपको इसी के बारे में बता रहे हैं.
Smartphone Battery mAh Meaning: फोन खरीदते समय उसके फीचर्स पर तो आप ध्यान देते ही होंगे. फोन की बैटरी की खोज खबर भी लेते हैं कि उसकी क्षमता कितनी है और एक बार के चार्ज में कितना चल सकती है. आपको पता तो होगा कि फोन की बैटरी 3000mAh, 5000mAh या 6000mAh होती है लेकिन क्या आपको ये पता है कि इसमें mAh का क्या मतलब होता है? हो सकता है कई लोगों को पता हो और हो सकता है कि कई लोगों को इसके बारे में न पता हो. जिन्हें नहीं पता है उन्हें आसान भाषा में हम यहां समझा रहे हैं कि आखिर mAh का मतलब क्या होता है.
mAh यानी मिली एम्पीयर-घंटा बैटरी क्षमता के मेजर करने की यूनिट है जो यह बताता है कि बैटरी कितना इलेक्ट्रिक चार्ज स्टोर कर सकती है. यह बैटरी की एनर्जी स्टोर कैपेसिटी को दर्शाता है. ज्यादा mAh वाली बैटरी का मतलब ज्यादा चार्ज स्टोर करना. नहीं समझे… तो चलिए आसान भाषा में समझा देते हैं.
यहां समझें आसान भाषा में:
mAh मापता है कि बैटरी एक निश्चित समय (घंटों में) में कितना इलेक्ट्रिक करंट दे सकती है. mAh रेटिंग जितनी ज्यादा होगी, बैटरी उतने ही ज्यादा समय तक चलेगी. उदाहरण के लिए- 5000mAh की बैटरी 1 घंटे के लिए 5000 मिली एम्पीयर करंट या 2 घंटे के लिए 2500 मिली एम्पीयर करंट दे सकती है.
बैटरी चुनते समय, अपनी जरूरतों के आधार पर mAh रेटिंग को चेक करना चाहिए. अगर आप फोन को ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आपको ज्यादा mAh बैटरी वाला फोन लेना चाहिए. वहीं, आपका यूज बहुत ज्यादा नहीं है तो आप कम mAh बैटरी वाला फोन भी ले सकते हैं. हालांकि, बैटरी लाइफ के लिए इसके अलावा भी कई फैक्टर हैं जो जरूरी हैं जिनमें वोल्टेज, एफिशियंसी और डिवाइस पावर कंजप्शन शामिल हैं.
कई बार ऐसे टर्म्स होते हैं जो हम आमतौर पर इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन हमें उनका मतलब नहीं पता होता है. बस आपके इनका मतलब समझाने के लिए ही हम इस तरह के आर्टिकल लाते रहेंगे.