Ransomware Attack: सी-एज टेक्नोलॉजीज के तहत आने वाले लगभग 300 छोटे लोकल बैंकों में UPI और ATM सर्विसेज को टैम्पररी बंद कर दिया गया है. इन पर रैनसमवेयर अटैक हुआ है जिससे लोग न तो एटीएम से पैसा निकाल पा रहे हैं और न ही ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर पा रहे हैं.
Ransomware Attack: UPI और ATM सर्विसेज को टैम्पररी बंद किया गया है. यह हुआ है रैनसमवेयर हमले के चलते. बता दें कि लगभग 300 छोटे लोकल बैंकों में पेमेंट सिस्टम टैम्पररी बंद हो गए हैं. इन बैंकों के ग्राहक एटीएम से नकद निकालने या यूपीआई का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, रैनसमवेयर हमले से सी-एज टेक्नोलॉजीज प्रभावित हुई है, जो देशभर के छोटे बैंकों को बैंकिंग टेक्नोलॉजी सिस्टम प्रदान करती है.
रिपोर्ट के अनुसार, बाकी की बैंकिंग सर्विसेज नॉर्मल तरह से काम कर रही हैं. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने कहा, “सी-एज टेक्नोलॉजीज… रैनसमवेयर अटैक से प्रभावित हुई है, जिससे उनके कुछ सिस्टम भी इफेक्ट हुए हैं. यही कारण है कि ATM और UPI पेमेंट सिस्टम इफेक्ट हो गए हैं.”
दो दिन से ग्राहकों को आ रही है दिक्कत:
रिपोर्ट में बताया गया है कि इन बैकों को पिछले दो दिन से पेमेंट संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को 29 जुलाई से इन सर्विसेज में दिक्कत महसूस हो रही थी. वहीं, सॉफ्टवेयर कंपनी के अधिकारी इस परेशानी को टेक्निकल प्रॉब्लम कहकर टाल रहे थे. जबकि ATM और UPI के अलावा सभी बैंकिंग सर्विसेज ठीक से काम कर रही थीं.
बता दें कि साइबर अटैक को रोकने के लिए इन सभी बैंकों को पेमेंट नेटवर्क से अलग कर दिया है. देखा जाए तो यह सभी छोटे बैंक हैं जिससे पूरे पेमेंट सिस्टम का 0.5% हिस्सा ही इफेक्ट हुआ है.
क्या होता है रैनसमवेयर:
रैनसमवेयर एक तरह का क्रिप्टोवायरोलॉजिकल मैलवेयर है जो लोगों के निजी डाटा तक पहुंकर उसे परमानेंटली ब्लॉक कर देता है और फिर इसका एक्सेस वापस देने के लिए फिरौती की मांग करता है. वहीं, कुछ ऐसे रैनसमवेयर भी होते हैं जो किसी फाइल को नुकसान पहुंचाए बिना सिस्टम को लॉक कर सकते हैं.
+ There are no comments
Add yours