Rajya Sabha Elections: देश की कुल 12 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव का ऐलान हो गया है. इन सभी सीटों पर 3 सितंबर को चुनी जाएंगी. इनमें से 10 राज्यसभा सांसद लोकसभा के लिए चुन लिए गए हैं और दो ने इस्तीफा दे दिया है, जिसके चलते ये सीटें खाली हो गई हैं. चुनाव आयोग ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है.
भारत के निर्वाचन आयोग ने देश की 12 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान कर दिया है. ये 12 सीटें कुल 9 अलग-अलग राज्यों की हैं. इसमें असम, बिहार और महाराष्ट्र की दो-दो सीटें हैं तो बाकी राज्यों की एक-एक सीटें हैं. ज्यादातर सीटें सांसदों के लोकसभा के लिए चुने जाने की वजह से खाली हुई हैं. जिन सीटों पर चुनाव कराए जाने हैं उनमें से 8 सीटों का कार्यकाल 2026 में और 3 सीटों का कार्यकाल 2028 में खत्म होगा. चुनाव आयोग ने इन चुनावों के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है.
चुनाव आयोग के मुताबिक, अधिसूचना 12 अगस्त को जारी की जाएगी. पर्चा भरने की आखिरी तारीख 21 अगस्त तक होगी. वहीं, नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त को होगी. असम, मध्य प्रपदेश, महाराष्ट्र और त्रिपुरा के लिए नामांकन पत्र 26 अगस्त तक वापस लिए जा सकेंगे. वहीं, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना और ओडिशा के लिए 27 अगस्त तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे.
कब होंगे चुनाव?
राज्यसभा की सीटों पर वोटिंग 3 सितंबर को होगी. सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे. उसी दिन शाम बजे से वोटों की गिनती की जाएगी. वोटिंग प्रक्रिया पूरी करने की आखिरी तारीफ 6 सितंबर है. वोटिंग पहले की तरह बैलट पेपर से ही होगी.
बता दें कि असम से के पी ताशा और सर्बानंद सोनोवाल, बिहार से मीसा भारती और विवेक ठाकुर, हरियाणा से दीपेंद्र हुड्डा, मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र से पीयूष गोल और उदयनराजे भोसले, राजस्थान से राज्यसभा सांसद के. सी. वेणुगोपाल और त्रिपुरा के बिप्लब कुमार देब लोकसभा के सांसद चुने गए हैं. वहीं, तेलंगाना के के. केशव राव और ओडिशा से ममता मोहंता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.