Mango Day 2024: आज यानी 22 जुलाई को राष्ट्रीय आम दिवस मनाया जाता है. यह दिन आम के फायदे और वैरायटी के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है. आम का इतिहास काफी पुराना है. सबसे पहले आम की खेती 5000 हजार साल पहले की गई थी. आम को भारत के अलावा विदेश में भी लोग मन से खाते हैं. आइए जानते हैं आम से जुड़ी दिलचस्प बातों के बारे में.

National Mango Day 2024: बचपन से ही हमें बताया गया है कि आम फलों का राजा है. आम केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बड़े मन से खाया जाता है. आम के स्वाद और वैरायटी के वजह से हर कोई दीवाना है. आम की इस खासियत को देखते हुए 22 जुलाई को राष्ट्रीय आम दिवस (National Mango Day) मनाया जाता है. आइए कई लोगों का मनपसंद फल आम का इतिहास और इससे जुड़ी जानकारी के बारे में.

साइंस की भाषा में आम को मेंगीफेरा इंडिका कहा जाता है. आम का इतिहास बड़ा दिलचस्प है. कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सबसे पहले आम की खेती 5000 हजार पहले की गई थी. पहला आम साउथ ईस्ट एशिया में उगाया गया था. ऐसा कहा जाता है कि गौतम बुद्ध को आम का बाग गिफ्ट में दिया गया था. वहीं, केरल राज्य में साल 1498 में आम को मसाले के व्यापार में भी इस्तेमाल किया गया था. विदेश की बात करें तो 1700 सन में ब्राजील देश में आम फल खाने जाने लगा था. इसके साथ 1740 तक वेस्टइंडीज में भी आम को पसंद करने लगे.

क्या है आम का इतिहास

राष्ट्रीय आम दिवस यानी नेशनल मैंगो डे की शुरुआत साल 1987 में हुई थी. 1987 के बाद हर साल से नेशनल मैंगो डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य आम के आयात (import) को बढ़ाने के साथ-साथ इसके शानदार फायदे और वैरायटी के बारे में जागरूक करना है. 

आम से जुड़ी खास बातें

आम एक सुपरफूड है और यह खाने में लाजवाब होता है. आम में कई विटामिन और पोषक तत्व पाए जाते हैं. हरे आम में विटामिन सी की मात्रा ज्यादा होती है. कच्चे आम में महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी की आम अखरोट परिवार का है और ये फल काजू और पिस्ता के करीबी रिश्तेदार हैं. ऐसा कहा जाता है कि आम मनोकामनाएं भी पूरी कर सकता है. 

कैसे करें सेलिब्रेट

नेशनल मैंगो डे के खास दिन तो आप कई तरह से सेलिब्रेट कर सकते हैं. इस दिन आप अलग-अलग तरह के टेस्टी आम के मजे लें सकते हैं. आप आम से जुड़े कई डिश भी बना सकते हैं. इस खास दिन पर आम का पौधा भी लगा सकते हैं. इस फल के इतिहास और फायदे के बारे में जानकर खुद को जागरूक करें. 

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  हम  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करते है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here