भारत में रहना होगा तो राम-कृष्ण की जय कहना होगा…’, इस राज्य के सीएम ने दी चेतावनी

0
37

Madhya Pradesh CM: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि इस देश में रहने वाले लोगों को राम और कृष्ण की जय कहना होगा. उन्होंने कहा कि जो यहां का खाता और कहीं और की बजाता है, यह नहीं चलेगा. इस देश में रहने के लिए देशभक्ति सबसे ज्यादा जरूरी है.

Madhya Pradesh CM: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि चाहे रहीम हों या रसखान वे इस भूमि से जुड़े रहे और इसलिए हम आज उन्हें याद करते हैं.  लेकिन, जो यहां का खाता है और बहार का बजाता है, ये नहीं चलेगा, भारत में रहना होगा तो राम कृष्ण की जय कहा होगा.  इनके बहार कुछ नहीं है.  हम यहां कभी किसी का अनादर नहीं करते. आपको किसी भी धर्म का पालन करने की पूरी आजादी है लेकिन देशभक्ति प्राथमिकता होनी चाहिए.

सोमवार को अशोकनगर जिले के चंदेरी में जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित श्रीकृष्ण पर्व कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि राम-रसखान अपने यहां की मिट्टी में जुड़कर चले. सदियों से हम उनका स्मरण करते आए हैं. जो यहां का खाता है और कहीं और का बजाता है यह नहीं चलेगा. भारत में रहना होगा तो राम-कृष्ण की जय कहना होगा. 

देशभक्ति सबसे पहले 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश के अंदर हम सबका सम्मान करना चाहते हैं. हम किसी का अपमान नहीं करते हैं. अपने देश में पवित्रता के बलबूते पर कोई काम हो तो कितना अच्छा लगता है. आज मैं चंदेरी के हैंडलूम पार्क गया, वहां क्या हिंदू और क्या मुसलमान सभी धूमधाम से मेहनत कर रहे हैं. यह पवित्रता का भाव हम सभी के लिए मायने रखता है. आपकी कोई भी पूजा पद्धति हो, आप किसी भी धर्म को मानने वाले हों, आपको सभी छूट है लेकिन देशभक्ति सबसे पहले होनी चाहिए. 

भारत अपने संबंधों को माता से जोड़ता है

सीएम ने कहा कि कई विरोधी कहते हैं कि लाडली बहना योजना बंद हो जाएगी. तुम रोज रोते रहो और हम योजना जारी रखेंगे. यह योजना चलती रहेगी. बहन और बेटी का भला नहीं करेंगे तो किसका करेंगे. दुनियाभर में 200 से ज्यादा देश हैं. कोई देश अपने संबंध माता बहनों से नहीं जोड़ता, सभी पुरुष प्रधान संस्कृति से जाने जाते हैं. कोई अमेरिका माता की जय नहीं कहता कोई इंग्लैंड की माता की जय नहीं करता. भारत अपने संबंधों को माता से जोड़ता है. इसलिए कहते हैं भारत माता की जय.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here