Kumari Selja: स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में हरियाणा का कोई भी शहर इस बार टॉप 100 में अपनी जगह बना पाने में कामयाब नहीं रहा. इसे लेकर भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि स्वच्छता के लिए जारी किए गए पैसों को लेकर जांच कराई जाए तो हरियाणा में बहुत बड़ा घोटाला निकलकर सामने आएगा.
Kumari Selja: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल एक दसरे पर आरोप और प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए विकास कार्यों की पोल खोली है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार कहती है कि उसने शहरों को विकसित कर दिया है लेकिन सच्चाई ये है कि प्रदेश के हर शहर में लगे कूड़े के ढेर विकसित हरियाणा की तस्वीर पूरे देश को दिखा रहे हैं.
कुमारी सैलजा ने बीजेपी सरकार पर हलमा बोलते हुए कहाकि सरकार ने सफाई के नाम पर अरबों को बजट आंवटित किया लेकिन आज तक नगर पालिका, नगर निगम और नगर परिषदों में सफाई कर्मियों के पद आज तक नहीं भरे गए. हालात ये है कि स्वच्छ सर्वेक्षण में हरियाणा नौ पायदान लुढ़ककर 14वें स्थान पर पहुंच गया है. टॉप 100 शहरों में हरियाणा का कोई भी शहर नहीं है. सरकार को इस पर शर्म आनी चारिए लेकिन वह तो अपनी पीठ थपथपा रही है.
स्वच्छता सर्वेक्षणा में फिसला हरियाणा
कुमारी सैैलजा ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 रैंकिंग में हरियाणा को बड़ा झटका लगा है. इस रैंकिंग में टॉप 100 शहरों में हरियाणा का एक भी शहर नहीं शामिल है. 100 से कम शहरी स्थानीय निकाय वाले राज्यों की श्रेणी में हरियाणा पांचवें पायदान से लुढ़कर 14वें स्थान पर आ गया है. 2021 में हरियाणा दूसरे नंबर पर था. राज्य में पहले स्थान पर आए रोहतक ने नेशनल लेवल पर 109वां रैंक और करनाल ने 115वीं रैंक है.
कुमारी सैलजा ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 की टॉप-100 की सूची में हरियाणा के पांच शहर शामिल थे. गुरुग्राम टॉप 20 शहरों में शामिल था. लेकिन इस बार तो टॉप 100 में भी कोई शहर न शामिल होना ये बताता है कि किस तरह से हरियाणा की बीजेपी सरकार ने जनता को कूड़े के पहाड़ दिए हैं. कूड़ा साफ करने की बजाए शहरों में कूड़े का ढेर लगाने का काम किया है. ये रैंकिंग बताती है कि हरियाणा के शहरों में साफ-सफाई की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित नहीं हो रही है.
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में हरियाणा ने 1745, 2022 में 1950 और 2023 में 1958 का स्कोर प्राप्त हुआ है.सफाई के ये नंबर बता रहे हैं कि सरकार भले ही साफ-सफाई के लिए अरबों रुपये जारी करती हो लेकिन वो वैसे धारातल पर नहीं दिखते हैं. कहीं न कहीं उन पैसों का गबन हो रहा है.
‘जांच कराने पर निकलेगा बड़ा घोटाला’
कुमारी सैलजा ने कहा कि अगर सफाई के लिए जारी किए गए पैसों को लेकर जांच कराई जाए तो हरियाणा में बहुत बड़ा घोटाला निकलकर सामने आएगा. कचरा प्रबंधन की ओर सरकार ने किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया.इस विभाग पर कई अहम जिम्मेदारी होती है लेकिन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस सफाई विभाग को तो कमाई का अड्डा बनाकर रख दिया है. सरकार करप्त अफसरो पर कार्रवाई करने की बजाए उनका संरक्षण कर रही है.
कंगना के बयान पर कुमरी सैलजा ने क्या कहा?
वहीं, किसानों को लेकर कंगना रनौत द्वारा दिए गए बयान जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि किसान आंदोलन में महिलाओं के साथ दुष्कर्म हुआ पर प्रतिक्रिया देते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा भले ही स्वयं को किसान हितेषी होने का दावा कर रही हो पर उसकी रग रग में किसानों के प्रति सिर्फ और सिर्फ जहर ही भरा हुआ है. इस भाजपा ने किसानों पर गोली चलवाई. इसने किसानों को आतंकवादी कहा.अब सरकार को चारो तरफ से विरओध होे लगा तो इसके सांसद तरह-तरह के घटिया बयान दे रहे हैं.