Friendship Day Date: भारत, बांग्लादेश, मलेशिया, अरब और अमेरिका जैसे देशों में अगस्त के पहले रविवार को ही फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस दिन लोग एक-दूसरे के साथ दोस्ती के रिश्ते को सेलिब्रेट करते हैं. दुनिया में पहली बार फ्रेंडशिप डे 1935 को अमेरिका में मनाया गया था. ऐसा कहा जाता है अगस्त के पहले रविवार पर लोगों की छुट्टी होती है जिससे दोस्त से मिल लेते हैं.

Friendship Day 2024: सभी व्यक्ति के जिंदगी में दोस्त अहम रोल अहम प्ले करता है. जीवन में कोई भी दिक्कत या परेशानी हो दोस्त हमेशा उससे बचाने के लिए तैयार रहता है.  इसी दोस्ती के नाम के दिन समर्पित किया गया है जिसे  फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाता है. हालांकि, दुनिया में साल में दो बार फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है जिसकी वजह से लोग कंफ्यूज हो जाते हैं उसमें से असली फ्रेंडशिप डे कौन-सा है. आइए जानते हैं दोस्ती की शुरुआत कब और कैसे हुई थी और इससे जुड़ी दिलचस्प कहानी के बारे में. 

कुछ लोग हमेशा कंफ्यूज रहते हैं कि फ्रेंडशिप डे कब मनाया जाता है 30 जुलाई या फिर अगस्त के पहले रविवार को. दरअसल, साल 1930 में जॉयस हॉल ने हॉलमार्क कार्ड के रूप में उत्पन्न किया था. बाद में, 30 जुलाई 1958 को ऑफिशियल रूप में फ्रेंडशिप डे मनाने का ऐलान किया. हालांकि भारत , बांग्लादेश, मलेशिया, अरब और अमेरिका जैसे देशों में अगस्त के पहले रविवार को ही  फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस दिन लोग एक-दूसरे के साथ दोस्ती के रिश्ते को सेलिब्रेट करते हैं. 

क्या है इतिहास?

दुनिया में पहली बार फ्रेंडशिप डे 1935 को अमेरिका में मनाया गया था. शुरुआत में अगस्त के पहले दिन फ्रेंडशिप डे मनाया जाता था लेकिन बाद में हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाए जाने का फैसला लिया गया. 

क्यों मनाते हैं  फ्रेंडशिप डे?

साल 1935 में अमेरिका देश में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. ऐसा माना जाता है इस हत्या के पीछे अमेरिकी सरकार का हाथ था.  जिसकी मौत हुई उसका दोस्ती इस खबर को लेकर बहुत निराश हो गया और उसने खुद भी हत्या कर ली. दोनों के दोस्ती और लगाव  को नजर में रखते हुए अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाता है. इसके बारे में दुनिया को पता चला और भारत समेत देशों ने फ्रेंडशिप डे मनाना शुरू किया. 

पहले संडे को क्यों मनाते हैं फ्रेंडशिप डे?

जैसे की आपको पता है भारत में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है . ऐसा कहा जाता है अगस्त के पहले रविवार पर लोगों को काम से छुट्टी मिलती है जिसकी वजह से वह आसानी से एक-दूसरे से मिल लेते हैं. इस महीने मौसम में काफी अच्छा होता है. ऐसे में लोग अपने दोस्त के साथ बाहर घूमने का प्लान भी कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here