Kargil Vijay Diwas: साल 1999 और आज की तारीख हमारे इतिहास के पन्नों में दर्ज है. इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच लगभग 60 दिनों तक युद्ध चला और ये युद्ध 26 जुलाई को भारत की जीत के साथ खत्म हुआ. इस जीत की आज 25 सालगिरह है. ऐसे में बॉलीवुड में इसको लेकर कई फिल्में बनी हैं जिसमें हमारे सैनिकों की वीर गाथा के बारे में दिखाया गया है.
हमारे देश के सैनिक जिनके कारण आज हम आराम से हम अपने घर पर सो सकते हैं, क्योंकि वो अपनी जान की बाजी लगाकर हमारी सुरक्षा करते हैं. भारतीय सैनिकों ने कई मौकों पर देश की सुरक्षा के लिए दुश्मनों को ढेर किया है. आज की तारीख इतिहास के पन्नों में दर्ज है क्योंकि साल 1999 में आज के ही दिन भारत और पाकिस्तान के बीच लगभग 60 दिनों तक युद्ध चला और ये युद्ध 26 जुलाई को भारत की जीत के साथ खत्म हुआ.
भारत की इस जीत के पीछे कितने ऐसे महान सैनिक हैं जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया तब हमें ये जीत मिली. इस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. सैनिकों के उस बलिदान की गाथा को बड़े पर्दे पर भी कई बार दिखाया जा चुका है. आज कारगिल विजय दिवस की 25वीं सालगिरह है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस दिन पर कौन-कौन सी फिल्में बनी हैं.
शेरशाह (Shershaah)
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म शेरशाह तो आप सबने देखी होगी. फिल्म में कारगिल युद्ध और देश के जवानों के शौर्य की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया. फिल्म शेरशाह जिसमें कारगिल युद्ध के नायकों में से एक कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी के बारे में देखने को मिलेगा.
‘गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल’ (Gunjan Saxena: The Kargil Girl)
साल 2020 में जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ भी इसी मुद्दे पर आधारित फिल्म है. फिल्म भारतीय वायुसेना की पायलट गुंजन सक्सेना की जिंदगी के बारे में है, जिन्होंने कारगिल युद्ध के समय देश की रक्षा के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना सेवा दी थी.
‘एल.ओ.सी. कारगिल’ (Line of Control: Kargil)
संजय दत्त, अजय देवगन, सैफ अली खान, अभिषेक बच्चन, सुनील शेट्टी, मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म ‘एल.ओ.सी. कारगिल’ साल 2003 में आई. यह फिल्म भी कारगिल युद्ध के समय की है, जिसमें भारतीय सैनिक पाकिस्तान के नापाक इरादों को भापकर उसमें हार का स्वाद चखाते हैं.