वाराणसी: मिर्जामुराद क्षेत्र के गौर गांव के बंगलाचट्टी के समीप बुधवार की रात डीजे बंद कराने को लेकर कुछ युवकों का कांवड़ियों से विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि शरारती तत्वों ने पथराव कर कांवड़िया वाहन के शीशे तोड़ दिए। पत्थरबाजी के दौरान कुछ कांवड़ियों को भी हल्की चोटें आईं। इससे नाराज कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस कांवड़ियों को समझाने में जुटी रही। कांवड़िया शरारती तत्वों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।
प्रयागराज झूंसी से गंगा जल लेकर बाबा विश्वनाथ का अभिषेक करने के लिए कांवड़ियों का समूह काशी आ रहा था। कांवड़िया डीजे पर भजन बजाते, नाचते-गाते चल रहे थे। गौर गांव के समीप कांवड़िया सुरक्षित लेन पर कुछ युवक डीजे बंद कराने लगे। इसको लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि शरारती तत्वों ने कांवड़ियों के वाहन पर पथराव शुरू कर दिया। इससे वाहन के शीशे टूट गए। कुछ कांवड़िये भी चोटिल हो गए।
घटना से आक्रोशित कांवड़िये हंगामा करने लगे। इसकी सूचना के बाद पुलिस आननफानन में मौके पर पहुंची। पुलिस ने कांवड़ियों को समझाकर शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन कांवड़िये शरारती तत्वों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। पुलिस उन्हें समझाने में जुटी रही। कांवडिये प्रयागराज झूंसी के रहने वाले बताए जा रहे हैं।