Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार को भूस्खलन से प्रभावित वायनाड पहुंचे थे. इस दौरान सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चलीं जिसमें बताया गया कि वायनाड में राहुल गांधी का भारी विरोध हुआ. हालांकि, जिस आदमी को वीडियो में दिखाया गया उसने आज वीडियो जारी कर बताया कि ये गलत. जिस सोशल मीडिया चैनल ने ये खबर चलाई थी वह फेक है. राहुल गांधी हमारे परिवार के सदस्य की तरह हैं.
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ वायनाड पहुंचे थे. भूस्खलन से प्रभावित हुए लोगों से उन्होंने मुलाकात की. उनके दौरे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वायरल वीडियो में बताया गया कि वायनाड में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का विरोध हुआ है. विरोध कर रहे जिस युवक ने उनकी गाड़ी रोकने की कोशिश की आज उसने एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में युवक ने बताया कि राहुल गांधी उसके परिवार की तरह है. जिस सोशल मीडिया चैनल ने वो वीडियो चलाया उसका उद्देश्य कुछ और था.
युवक ने वीडियो जारी कर बताया कि राहुल गांधी के खिलाफ एक तरह से फेक न्यूज चलाने की कोशिश की गई. युवक ने 2 मिनट 23 सेकेंड का वीडियो जारी कर पूरा सच बताया है.
वीडियो जारी कर बताया क्या था सच
बृजनाश नाम के युवक ने वीडियो जारी कर रह कहा- “हाय राहुल सर! आप मेरा नाम नहीं जानते होंगे. वीडियो देखकर जान जाएंगे. वो कल जब आप आए थे तो केरल का एक सोशल मीडिया चैनल ने फेक खबर चलाई. वो चैनल फेक. आप एकदम जेनविन पर्सन हो. आप मेरे एमपी हो. एमपी का आप तो मेरे फैमिली मेंबर्स की तरह है. आप हमारे लिए बहुत खास हो.”
आदमी ने अपने वीडियो में पूरा एक्सप्लेन किया कि राहुल गांधी की गाड़ी को उन्होंने क्यों रोका. वो दौड़कर पुलिस के पास क्यों गए. उन्होंने बकायदा पूरी बात बताई है.
राहुल गांधी बोले- पिता की मौत पर हुआ था ऐसा दुख
राहुल गांधी ने वानयाड पहुंचकर भूस्खलन से मची तबाही के बारे में कहा था यह बहुत दुखद है. इस तबाही ने मुझे मेरे पिता की मृत्यु की याद दिला दी. इससे पहले मुझे इतना दुख मेरे पिता की मौत पर हुआ था.
राहुल गांधी लैंडस्लाइड से प्रभावित क्षेत्र चूरलमाला और मेप्पाड़ी के अस्पताल में जाकर पीड़ितों से मुलाकात भी करते हैं. घटना की जानकारी देते हुए एक पीड़ित फूट-फूटकर रोने लगता है तो राहुल गांधी उसे गले लगा लेते हैं. राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों से वादा किया कांग्रेस 100 घरों का निर्माण कराएगी.