पीएम मोदी पोलैंड में हैं. यहां से वे कल यानी 23 अगस्त को यूक्रेन जाएंगे. यहां उन्होंने वारसॉ में कोल्हापुर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. उसके बाद पोलैंड में रह रहे भारतीय को संबोधित करते हुए कहा, ‘जिनको दुनिया में कहीं जगह नहीं मिली उनको भारत ने अपने दिल और जमीन दोनों में जगह दी है. पोलैंड भारत के इस सनातन भाव का साक्षी रहा है’.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के दौरे पर पोलैंड पहुंचे हुए हैं. यहां उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. यहां बहुत ही गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया है. मोदी के स्वागत में डांडिया नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई. इस दौरान पीएम मोदी ने पोलैंड में जामनगर के महाराजा दिग्विजय सिंह को श्रद्धांजलि दी. महाराजा दिग्विजय सिंह ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान हजारों पोलिश नागरिकों को जामनगर में शरण दी थी.
पीएम मोदी ने वॉरसॉ में भारतीयों समुदाय को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘आज का भारत सबके साथ है, सबके हित की सोचता है, हमें गर्व है दुनिया भारत को विश्व बंधु के रूप में सम्मान दे रही है. ये हमारे लिए जियो पॉलिटिक्स नहीं, संस्कारों का विषय है. जिनको दुनिया में कहीं जगह नहीं मिली उनको भारत ने अपने दिल और जमीन दोनों में जगह दी है. पोलैंड भारत के इस सनातन भाव का साक्षी रहा है’.
‘जामनगर के लोग मुझे बापू कहते हैं…’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ‘हमारे जाम साहब को पोलैंड में हर कोई गुड महाराजा नाम से जाना जाता है.वर्ल्ड वॉर 2 के दौरान जब पोलैंड मुश्किलों से घिरा हुआ था, तब जाम साहब दिग्विजय सिंह जी सामने आए. उन्होंने पोलैंड के बच्चों के लिए विशेष कैंप बनवाया था. जाम साहब दिग्विजय ने पोलैंड के बच्चों से कहा था कि जैसे जामनगर के लोग मुझे बापू कहते हैं, वैसे ही मैं आपका भी बापू हूं’.
पीएम मोदी ने वॉरसॉ में इन्हें दी श्रद्धांजलि
बता दें कि यहां पहले पीएम मोदी ने वॉरसॉ में नवानगर में जाम साहब को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद मोंटे कैसिनो स्मारक और कोल्हापुर परिवार के स्मारक पर भी श्रद्धांजलि दी. मोंटे कैसिनो स्मारक द्वितीय विश्व युद्व के दौरान 1944 में मोंटे कैंसिनों की लड़ाई में द्वितीय पोलिश कोर के सैनिकों की जीत की याद में बनाया गया था.
पोलैंड के पीएम और राष्ट्रपति से मिलेंगे पीएम मोदी
आज यानी गुरुवार को पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क और फिर राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से मुलाकात करेंगे. यह 45 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पोलैंड यात्रा है. इससे पहले 1979 में मोरारजी देसाई वहां गए थे.
23 अगस्त को यूक्रेन जाएंगे पीएम मोदी
पोलैंड से 23 अगस्त यानी गुरुवार को ट्रेन से यूक्रेन पहुंचेंगे. इस यात्रा पर उन्होंने कहा कि वह शांति से जंग के समाधान पर राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ अपने विचार साझा करने के लिए उत्सुक हैं.
एफर्ट, एम्पैथी और एक्सीलेंस
पीएम मोदी ने कहा,’हम भारतीयों को एफर्ट, एम्पैथी और एक्सीलेंस के लिए जाना जाता है. भारतीय एफर्ट से अपना और अपने देश का नाम रोशन कर रहे हैं. पूरी दुनिया में भारती एक्सीलेंस के लिए पहचाने जाते हैं. अब भारत जाम साहब यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है. इसके तहत भारत 20 पोलिश युवाओं को हर साल भारत आने के लिए आमंत्रित करेगा, इसे भारत के बारे में पोलैंड के युवाओं को और ज्यादा जानने का मौका मिलेगा.’
+ There are no comments
Add yours