‘प्रोटेक्शन चाहिए चांद का टुकड़ा नहीं’, कोलकाता डॉक्टर केस पर बोले आरजेडी नेता 

Estimated read time 1 min read

Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी लेडी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर मामले की जांच सीबाआई कर रही है. अभी तक इस केस में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. सीबीआई अब तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है.

Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता डॉक्टर रेप और मर्डर केस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. जांच के बीच राजनीतिक बयानबाजी भी देखने को मिल रही है. ममता सरकार सीबीआई जांच से नाराज दिखी तो वहीं, बहुत से नेताओं ने कहा कि त्वरित जांच होनी चाहिए. इस केस को लेकर आरजेडी से राज्यसभा सांसद मनोझ झा ने कहा कि बेटियों के साथ हो रही बर्बरता को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए. ऐसे मामले में त्वरित जांच और कार्रवाई होनी चाहिए. देशभर के ट्रेनी जूनियर डॉक्टर इस घटना के बाद से प्रदर्शन कर रहे हैं. वह सरकार से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. इस पर मनोज झा ने कहा कि केंद्र सरकार को डॉक्टरों की मांग सुननी चाहिए वह आपसे चांद का टुकड़ा तो मांग नहीं रहे हैं. बस प्रोटेक्शन ही मांग रहे हैं. 

आरजी कर कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी लेडी डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता की खबर पूरे विश्व में फैल गई है. अमेरिका में भी इस जघन्य अपराध के खिलाफ आवाज उठाई गई. इस मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम अब तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है. वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने सीबीआई जांच पर सवाल उठाए हैं. उसका कहना है कि अभी तक एजेंसी ने जांच पर कोई अपडेट नहीं दिया है. 

‘प्रोटेक्शन चाहिए चांद का टुकड़ा नहीं’

मनोज झा ने कहा कि आप जरा सोचिए कि बच्ची के परिवार वालों पर क्या बीत रही होगी. हमारे लिए यह तो सिर्फ एक खबर है. हम खबर कभी गुस्से में तो कभी शांति में अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते हैं लेकिन आप जरा उस बच्ची के परिवार वालें का हाल जानिए. 

मनोझ झा ने कहा- मैं निर्भया की मां का बयान सुन रहा था. उन्होंने अपनी बेटी खोई. एक बर्बरता के समक्ष. इसके बाद भी इस देश में कुछ नहीं बदला. रेप को भी लोग पॉलिटिकल चश्मे से देखने लगे हैं. तब भी कहा था अब भी कह रहे हैं सीबीआई त्वरित कार्रवाई करें. लेकिन साथ ही डॉक्टर्स की जो डिमांज हैउस पर केंद्र सरकार को पहल करनी चाहिए. क्या चाह रहे हैं चांद का टुकड़ा नहीं चाह रहे हैं. प्रोटेक्शन के लिए इंस्ट्रूमेंट चाह रहे हैं. क्या दिक्कत है.”

उन्होंने कहा कि बच्ची के माता-पिता का चिराग तो चला गया. उन पर क्या बीत रही होगी. हमें उस नजरिए से देखना होगा. हमे क्या हम तो प्रतिक्रिया दे सकते हैं कभी आक्रोश में कभी वैसे. 

TMC ने सीबीआई जांच में उठाए सवाल

TMC की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुष्मिता देव ने सीबीआई जांच को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि ममता सरकार ने बंगाल पुलिस को जांच पूरी करने के लिए 18 अगस्त तक का समय दिया था. उन्होंने 16 अगस्त को मांग की थी की 18 अगस्त तक सीबीआई जांच पूरी कर लें. लेकिन अभी तक सीबीआई की ओर से कोई अपडेट नहीं आया है. इस मामले में अब तक सिर्फ एक गिरफ्तारी हुई है जो बंगाल पुलिस ने की थी. 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours