बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत ने अभी हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने राहुल गांधी की एक ऐसी पोस्ट शेयर की है जिसको देखने के बाद लोग उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि आखिर क्यों अभिनेत्री ट्रोल हो रही हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक अंदाज के लिए हेडलाइन में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस कई बार सोशल मीडिया पर अपनी राय रखती रहती हैं. कंगना रनौत ने हाल ही में विपक्ष नेता राहुल गांधी को अपना निशाना बनाया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जो कि धड़ल्ले से वायरल हो रही है. दरअसल, कंगना ने राहुल गांधी की एक फोटो को पोस्ट की है जो कि अब वायरल हो रही है.
अभी हाल ही में राहुल गांधी ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें कुछ मुस्लिम टोपी पहने हुए है और उसके साथ ही उन्होंने माथे पर चंदन और टीका लगाया हुआ है. इसके अलावा उनके गले में आपको क्रॉस भी दिखाई दे रहा होगा. अब इस फोटो को लेकर ही कंगना ने उन पर निशाना साधा है.
Kangana Ranaut ने शेयर की ये फोटो
Kangana Ranaut ने अब इसी फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘जाति जीवी जिसे बिना जाति पूछे जाति गणना करानी है.’ आपको बता दें कि कंगना रनौत ने राहुल के संसद में दिए उस बयान पर कटाक्ष किया है जिसमें उन्होंने जाति जनगणना की बात कही थी.
अब कंगना के इस पोस्ट के बाद लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं. कंगना रनौत की इसी इंस्टा स्टोरी पर नेटिजन्स उन्हें घेरते हुए दिखाई दिए. कई लोगों ने कंगना को ‘ट्रोल’ का टैग दिया है जो कि भारतीय संसद के लिए सही नहीं है. वहीं एक यूजर ने लिखा कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर राहुल गांधी की एक शर्मनाक बिलो द बेल्ट मॉर्ड इमेज शेयर की है. इस बार तो इसकी सजा मिलनी चाहिए. वहीं एक ने लिखा ये पूरी तरह से पागल हो गई है.