Hindenburg latest update : हिंडनबर्ग रिसर्च फिर से एक बड़ा खुलासा करने की चेतावनी दी है. बीते साल 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च ने अदाणी एंटरप्राइजेज की प्लान्ड शेयर सेल से ठीक पहले अदाणी ग्रुप की आलोचना करते हुए एक रिपोर्ट जारी की थी. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप को हिलाकर रख दिया. कंपनी के शेयर गिर गए थे.

हिंडनबर्ग रिसर्च ने सुबह-सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बड़ा एलान किया है. हिंडनबर्ग ने भारत से जुड़े एक और महत्वपूर्ण खुलासे को लेकर संकेत दिया है. एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत में जल्द ही कुछ बड़ा होने वाला है. हिंडनबर्ग रिसर्च ने जनवरी 2023 में अडानी ग्रुप के खिलाफ एक रिपोर्ट जारी की थी. उसका कहना था कि उसने अडानी ग्रुप के शेयर्स को लेकर शॉर्ट पोजिशन ली हुई है.

बीते साल 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च ने अदाणी एंटरप्राइजेज की प्लान्ड शेयर सेल से ठीक पहले अदाणी ग्रुप की आलोचना करते हुए एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के चलते अदाणी ग्रुप की मार्केट वैल्यू में $86 अरब की गिरावट दर्ज हुई थी. इसके विदेशी लिस्टेड बॉन्ड की महत्वपूर्ण बिक्री हुई.

रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप को हिलाकर रख दिया

हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप को हिलाकर रख दिया. कंपनी के शेयर गिर गए. अभी तक कंपनी पूरी तरह से हुए घाटे को रिकवर नहीं कर पाई है. रिपोर्ट आने से पहले अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी दुनिया के टॉप-5 अमीर लोगों में शामिल थे, लेकिन रिपोर्ट आने के कुछ दिन बाद ही उनकी नेटवर्थ आधी रह गई थी और वह दुनिया के टॉप-25 अमीरों की लिस्ट से भी बाहर हो गए थे. ऐसे में एक बार फिर से कंपनी ने चेतावनी दी है. 

हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर कई आरोप लगाए थे. अत्याधिक कर्ज लेने, शेयर प्राइस को मैन्युपुलेट करके उन्हें जरूरत से ज्यादा भाव तक पहुंचाने और अकाउंटिंग में गड़बड़ी होने जैसे आरोप लगाए थे. अबकी बार हिंडनबर्ग के निशाने पर कौन है, ये अभी साफ नहीं है. हालांकि इससे शेयर बाजार में डर फैल गई है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here