Astro Tips: अगर जीवन में पैसों को लेकर तंगी चल रही हो तो इसको दूर करने के लिए ज्योतिष में कुछ आसान से उपाय बताए गए हैं. एक दिन में कुल 8 प्रहर होते हैं. इसमें 4 दिन व 4 रात के पहर होते हैं. रात और दिन के प्रहर के मिलन को शाम कहते हैं. इस संधिकाल में अगर आपने कुछ कामों कर लिया तो आपको धनवान होने से कोई भी नहीं रोक सकता है.
एक दिन में 8 प्रहर होते हैं. इसमें 4 दिन और 4 रात के प्रहर होते हैं. जब दिन और रात मिलती है तो उसको शाम कहा जाता है. इस समय का संधिकाल भी कहते हैं. ज्योतिष में कुछ उपायों को बताया गया है, जो अगर शाम के समय कर लिए जाएं तो व्यक्ति को कभी भी आर्थिक तंगी से जूझना नहीं पड़ता है.
ज्योतिष में आर्थिक तंगी और समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए कई सारे उपाय बताए गए हैं. अगर कोई इन उपायों को अपनाता है तो उसको किसी भी प्रकार की आर्थिक तंगी का सामना कभी भी नहीं करना पड़ता है. आइए जानते हैं कि वे कौन से काम हैं, जिनको करने से आर्थिक तंगी नहीं रहती है.
कर्पूर से करें आरती
- शाम के समय मतलब सूर्यास्त के बाद पूजन करें और इसके बाद कर्पूर से आरती करें. आप कर्पूर को जलाकर पूरे घर में घुमा भी सकते हैं. इससे घर से नकारात्मक ऊर्जा का अंत होता है और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
तुलसी की पूजा
- शाम के समय तुलसी माता की पूजा करनी चाहिए. इसके साथ ही तुलसी माता के पास घी का दीपक भी जलाएं. जिन घरों में रोज तुलसी का पूजन किया जाता है, वहां माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
दहलीज पर रखें दीपक
- शाम के समय घर के मुख्य द्वार की दहलीज पर मिट्टी के दीपक को जलाकर रख दें. इसको रखने से माता लक्ष्मी का आगमन होता है. अगर मु्ख्य द्वार पर अंधेरा होता है तो माता लक्ष्मी घर में प्रवेश नहीं करती हैं. इस कारण मुख्य द्वार पर दीपक रोज शाम के समय जलाना चाहिए.
मंत्र जाप और भजन
- शाम के समय मंत्र की 5 माला का जाप करें. इसके साथ ही भगवान का भजन करें. ऐसा करने से माहौल सकारात्मक होता है और माता लक्ष्मी का आगमन होता है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
+ There are no comments
Add yours