Kajari Teej: हरियाली और हरतालिका तीज की तरह कजरी तीज को भी हिंदू धर्म में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि के दिन ये व्रत रखा जाता है। वर्ष 2024 में ये व्रत 22 अगस्त को रखा जा रहा है यानी की आज। अखंड सौभाग्य और मनचाहे वर के लिए सुहागिन महिलाएं व कन्याएं ये व्रत रखती हैं। इस व्रत को कजरिया तीज और सातुड़ी तीज के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन विशेष तौर पर मां पार्वती और भोलेबाबा की पूजा करने का विधान है। इसी के साथ आपको बता दें कि आज के दिन अत्यंत ही शुभ मुहूर्त का निर्माण हो रहा है। इस समय अगर ये अचूक उपाय कर लिए जाएं तो शादीशुदा जीवन में चल रही परेशानियों से निजात मिलता है और शिव-शक्ति जैसी जोड़ी बनी रहती है। तो चलिए जानें, कुछ उपाय जिन्हें करने से जल्द ही वैवाहिक जीवन में खोया हुआ प्यार लौटेगा।
कजरी तीज शुभ मुहूर्त:
पंचांग के मुताबिक कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि का आरंभ 21 अगस्त 2024 को शाम 5 बजकर 6 मिनट से होगा। तृतीया तिथि 22 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 46 पर समाप्त होगी। इस साल कजरी तीज का व्रत 22 अगस्त 2024, गुरुवार को रखा जाएगा। 22 अगस्त को चंद्रोदय रात 8 बजकर 20 मिनट पर होगा।
आज के दिन करें ये उपाय
अगर आपका सुहाग आपसे रूठा हुआ है तो आज के दिन मां गौरा और महादेव की आराधना करें। इसके बाद आटे के साथ एक दीपक बनाएं और उसमें एक इलायची डाल दें। शुद्ध घी के साथ इस दीपक को जलाने के बाद भगवान शिव का नाम जाप करें।
आज के दिन इस मंत्र का कम से कम 21 बार उच्चारण करें। ऐसा करने से दोनों के बीच अटूट प्रेम-प्यार बना रहेगा।
इस मंत्र का करें जाप: ऊँ उमामहेश्वराभ्यां नमः
अगर वैवाहिक जीवन में खुशियां कहीं खो गई हैं तो इन्हें वापिस लाने के लिए आज के दिन किसी शादीशुदा महिला को सिंदूर उपहार में दें। ध्यान रखें कि सिंदूर बाजार से ही खरीदा गया हो। पुराना या इस्तेमाल किया गया सिंदूर कभी भी किसी को नहीं देना चाहिए।
शादीशुदा जीवन को मधुर बनाने के लिए शिवप्रिया को 16 श्रृंगार का सामान अर्पित करें। इसके अलावा विवाहित महिला को भी 16 श्रृंगार की वस्तुएं उपहार के रूप में दे सकती हैं।
आज कजरी तीज के दिन शनिवार भी है, किसी जरूरतमंद को काले वस्त्रों का दान करें।
+ There are no comments
Add yours