Akhilesh Yadav: अयोध्या रेप कांड पर योगी सरकार एक्शन में है. आरोपी सपा नेता की बेकरी को सील कर दिया गया है और घर पर बुलडोजर पहुंच गया है. इस मामले पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान सामने आया उन्होंने कहा कि आरोपियों का डीएनए टेस्ट होना चाहिए. यदि आरोप झूठे पाए जाते हैं तो इसमें शामिल अधिकारियों को सजा मिले.

Akhilesh Yadav: अयोध्या गैंगरेप मामले में  योगी सरकार एक्शन में है. समाजवादी पार्टी के आरोपी नेता मोईद खान के घर बुलडोजर पहुंच गया है. समाजवादी पार्टी के नेता के इस मामले में शामिल होने पर बीजेपी लगातार निशाना साध रही है. इस सबके बीच अखिलेश यादव का बयान सामने आया है.

अयोध्या गैंगरेप मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हिए लिखा कि जो भी दोषी हो उसे कानून के मुताबिक सजा मिलनी चाहिए लेकिन अगर डीएनए टेस्ट के बाद आरोप झूठे साबित होते हैं तो इसमें शामिल सरकारी अधिकारियों को भी नहीं बख्शा जाना चाहिए.

दोषियों को सजा मिले 

अखिलेश यादव ने कहा कि डीएनए टेस्ट के बाद यदि आरोप झूठे पाए जाते हैं तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को ना बख्शा जाए. यही न्याय की मांग है. अखिलेश यादव ने इस पोस्ट के साथ जौनपुर की लड़की से चलती कार में गैंगरेप घटना का भी जिक्र किया. लड़की को खून से लथपथ हालत में वाराणसी में फेंक दिया गया था. पीड़िता का आरोप है कि उसका तीन बदमाशों ने अपहरण किया था. इसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया.

क्या है पूरा मामला?

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान ऐसे समय आया है जब अयोध्या में नाबालिग से रेप का मामला गर्माया हुआ है. प्रशासन ने एक्शन लेते हुए आरोपी सपा नेता की बेकरी को सील कर दिया है और उस पर बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है. मोईद खान पर आरोप है  कि उसने पीड़िता को काम देने के बहाने बुलाया और नौकर के साथ मिलकर बच्ची के साथ गैंगरेप किया. आरोपी नेता ने बच्ची का वीडियो भी बना लिया इसके बाद उसे ब्लैकमेल कर कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया. मामले का खुलासा तब हुआ जब वह गर्भवती हो गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here