Bigg Boss OTT 3 के खत्म होते ही सलमान खान का शो बिग बॉस 18 तेजी से चर्चा में आ गया है. हर किसी की नजर अब इसपर है कि सलमान के शो में कौन-कौन से सितारे नजर आने वाले हैं. वहीं यूट्यूबर अरमान मलिक का सपना टूटता हुआ नजर आ रहा है. अरमान बिग बॉस 18 में जाना चाहते थे, लेकिन ऐसा होता हुआ मुश्किल लग रहा है.

बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म होने के बाद भी इसके कंटेस्टेंट्स लगातार लाइमलाट में बने हुए हैं. यूट्यूबर अरमान मलिक के भी खूब चर्चे हो रहे हैं. अपने वीडियो और व्लॉग के जरिए अरमान मलिक इन दिनों ये हिंट देते हुए नजर आ रहे हैं कि वो बिग बॉस ओटीटी 3 के बाद अब सलमान खान के शो Bigg Boss 18 में भी नजर आएंगे. हालांकि उन्होंने इन बातों को अक्सर हंसी-मजाक में कहा है. लेकिन दर्शक उनकी बातों के बाद इस सोच में पड़ गए थे कि शायद अरमान बिग बॉस 18 में जाने की तैयारी कर रहे हैं.

अगर अरमान मलिक की ऐसी कोई प्लानिंग थी भी, तो अब वो पूरी नहीं होती नजर आ रही है. दरअसल इस वक्त बिग बॉस 18 में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के नामों पर जोरों-शोरों के साथ र्चचा हो रही है. हर कोई अपना-अपना अंदाजा लगाना शुरू कर चुका है. इसी बीच सोशल मीडिया पर सलमान खान के शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के नामों की लिस्ट काफी वायरल हो रही है. हालांकि ये लिस्ट फैन पेज ने बनाई है. क्योंकि मेकर्स कभी इस तरह की कोई लिस्ट आउट नहीं करते हैं.

लिस्ट में नहीं है अरमान और कृतिका का नाम

वायरल हो रही कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में अरमान मलिक या फिर उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक का नाम दूर-दूर तक नहीं है. इसके अलावा सामने आ रही खबरों में भी इन दोनों का नाम अगले सीजन के लिए नहीं लिया जा रहा है. ऐसे में अरमान मलिक का सपना टूट सकता है. क्योंकि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि वो बिग बॉस ओटीटी 3 जीतकर ही लौटेंगे. लेकिन जब वो टॉप 5 से भी बाहर हो गए थे, तो उनके दिल में था कि अब वो बिग बॉस 18 में अपना दम दिखाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here