Haryana Assembly Elections 2024: कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा है कि कांग्रेस में टिकट बंटवारे पर अंतिम फैसला, हाई कमान करता है. मुख्यमंत्री पद का फैसला भी हाई कमान ही करेगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कुल 36 बिरादरी के लोग रहते हैं, उनमें से किसी को भी हरियाणा की कमान सौंपी जा सकती है. उन्होंने कहा है कि इस चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी की हवा निकाल देगी.

Haryana Assembly Elections 2024: कांग्रेस की महासचिव और सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी शैलजा ने हरियाणा विधानसभा चुनावों में टिकट बंटवारे के फैसले पर कहा है कि टिकट बंटवारे का आखिरी फैसला, आलाकमान का होता है. हरियाणा में कुल 36 जातिया हैं, जिनमें से किसी को भी मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया जा सकता है. कांग्रेस, हरियाणा में किसी दलित चेहरे को भी सीएम फेस बना सकती है. 

कुमारी शैलजा ने कहा, ‘हरियाणा में 10 साल बीजेपी का कुशासन रहा. पूरा प्रदेश जिस तरह से पिछड़ गया, कांग्रेस की सरकार आने पर अब हमें प्रदेश  को आगे बढ़ाना है. हमारे हरियाणा के युवाओं को नौकरी, रोजगार, अच्छी शिक्षा मिले, इन सब चीजों की ओर आने वाले समय में ध्यान देना है. टिकट को लेकर भाजपा में सब एक दूसरे से उलझे हुए है, मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के अपने अलग अगल सुर है.’

बीजेपी की हवा निकल गई: कुमारी शैलजा

कुमारी शैलजा ने बुधवार को कहा, ‘बीजेपी की जो हवा बनाई गई थी वह लोकसभा चुनाव में निकल गई, 400 पार के नारे की जनता ने हवा निकाल दी, हरियाणा में पिछले दस साल में झूठ और जुमला का जो खेला हुआ, जनता ने देखा है, भाजपा को भी पता लग गया है कि जनता समझ चुकी है तो   मुख्यमंत्री बदल डाला, फिर भी कुछ होने वाला नहीं है.  अब मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अलग-अलग सुर सुनने को मिल रहे हैं.’

कौन तय करेगा हरियाणा में मुख्यमंत्री उम्मीदवार? 

कुमारी शैलजा ने कहा, ‘मुख्यमंत्री के नाम पर आखिरी फैसला हाईकमान का होगा. हाईकमान 36 बिरादरी में से किसी को भी सीएम बना सकता है, वह दलित वर्ग से भी हो सकता है. यही टिकट वितरण में भी होता है. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है, एकजुट है, जनता ने भी कांग्रेस को सत्ता में लाने की पूरी तैयारी कर ली है.’

10 साल में बीजेपी ने बोला सिर्फ झूठ: कुमारी शैलजा

कुमारी शैलजा खुद भी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं लेकिन इस पर हाईकमान ही फैसला कर सकता है. वही तय करेंगे कि चुनाव लड़ना है या नहीं. उन्होंने कहा, ‘जनता ने 10 साल भाजपा की कार्यशैली देखी है, जमीन पर कुछ काम नहीं हुए. वैसे भी भाजपा का  लोगों के साथ कोई जुड़ाव नहीं है, जब भी बोला झूठ ही बोला. इनकी बातें खोखली थी, घोषणाएं खोखली थी, भाजपा के नेताओं के सुर बदल रहे है कोई कुछ बोल रहा है तो कोई कुछ.’

टिकट बंटवारे पर क्या बोलीं कुमारी शैलजा?

कुमारी शैलजा ने टिकट बंटवारे के फैसले पर कहा है कि यह फैसला आलाकमान ही करेगा. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस का सिस्टम है कि फाइनल फैसला हाईकमान का ही होता है, चाहे टिकट वितरण की बात हो या मुख्यमंत्री की बात हो. टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी अपना कार्य कर रही है. हमारी केंद्रीय चुनाव समिति सब बातें देखते हुए काम कर रही है.’

सोच समझकर उतारे जाएंगे उम्मीदवार: कुमारी शैलजा

कुमारी शैलजा ने कहा, ‘राज्य में 90 सीट हैं, और 90 पर पूरा गहरा मंथन करते हुए ही फैसला होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के दस साल के शासन में क्या हुआ किसी को बताने की जरूरत नहीं है जनता सब जानती है, कांग्रेस को अब आगे के 10 साल में पूरे हरियाणा के बारे में, हरियाणावासियों के बारे में सोचना है.’

कांग्रेस मिटाएगी बीजेपी का कुशासन: कुमारी शैलजा

कुमारी शैलजा ने कहा, ’10 साल भाजपा का कुशासन रहा और पूरा हरियाणा जिस तरह से पिछड़ गया, उससे अब हमें आगे बढ़ना है. हमारे हरियाणा के युवाओं को नौकरी, रोजगार, अच्छी शिक्षा मिले. इन सब चीजों की ओर आने वाले समय में ध्यान देना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की बयार बह रही है, सरकार कांग्रेस की आएगी क्योंकि भाजपा से परेशान जनता कांग्रेस को सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है, जनता केवल मतदान की प्रतीक्षा कर रही है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here