UP News: उत्तर प्रदेश में चोरी करने वाले एक अनोखे गिरोह का पता चला है.यह गिरोह बंद घरों में सेंध लगाकर घुसता है. घुसने के बाद वह घंटों तक खाना बनाता है और कीमती सामान लेकर रफु-चक्कर हो जाता है. इस तरह के मामले बढ़ने पर नोएडा पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है.
UP News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों चोरों का एक अजीबोगरीब समूह प्रकाश में आया है. यह बंद घरों में घुसकर लाखों रुपयों की चपत लगाता है. इससे भी हैरानी वाली बात यह है कि चोरों का यह समूह घर में घुसने के बाद घंटों तक खाना बनाते हैं. जानकारी के मुताबिक, चोरों का यह गिरोह घर में प्रवेश करने के बाद पान चबाता है, रसोई में पकौड़े बनाता है और फिर लाखों रुपये की संपत्ति को चूना लगा देता है.रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के भीतर इस गिरोह ने आधा दर्जन से ज्यादा घरों को अपना निशाना बनाया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चोरों का यह अजीबोगरीब गिरोह नोएडा सेक्टर 82 के इलाके में खास तौर पर सक्रिय है. ये लुटेरे बंद घरों में घुसकर घंटों तक चोरी करने के अलावा खाना बनाने का भी काम करते हैं. नोएडा सेक्टर 82 में एक ही दिन के अंदर इस गिरोह के लोगों ने छह से सात घरों में घुसकर सेंध लगाई है. चोरों का गिरोह घर में प्रवेश करने के बाद आराम से काम करते दिखाई देते हैं. रसोई और रेफ्रिजरेटर में मौजूद खाने का लुत्फ उठाने के बाद कीमती सामान लेकर भाग जाते हैं.
हरकत में आया प्रशासन
इस मामले की जानकारी होने के बाद प्रशासन हरकत में आया है. सेंट्रल नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) हृदेश कठेरिया ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है. उन्होंने कहा कि प्रभावित इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. पुलिस जल्द से जल्द ऐसे गिरोह को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
लूटपाट वाले गिरोहों में वृद्धि
नोएडा में अत्याधुनिक साधनों का उपयोग करके लूटपाट करने वाले गिरोहों में वृद्धि देखी जा रही है. एक अन्य मामले में, नोएडा पुलिस ने चार पहिया वाहनों की चोरी में कथित रूप से शामिल एक कुख्यात तकनीक-प्रेमी अंतर-राज्यीय गिरोह के छह सदस्यों को अरेस्ट किया है.यह गिरोह 5 से 10 मिनट के भीतर ही कार की नकली चाबी बनाकर कार का लॉक ब्रेक कर देते थे.
+ There are no comments
Add yours