‘हमारी पार्टी में ही प्रॉब्लम’, ये क्या बोले राहुल गांधी?

Politics News: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस समय जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के दौरे पर हैं. विधानसभा चुनाव से पहले उनका यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. श्रीनगर में कांग्रेस (Congress) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कभी-कभी हमारी पार्टी में भी प्रॉब्लम हो जाती है.

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. उन्होंने श्रीनगर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) और बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा. भाषण देते-देते राहुल गांधी अपनी ही पार्टी को लेकर कहने लगे कि कभी-कभी हमारी पार्टी में भी प्रॉब्लम हो जाती है. कोई हमारा आदमी कहता है कि नहीं भाई, मैं तो महाराष्ट की बात करूंगा. हम कहते हैं नहीं, तुम बोलो, खुलकर बोलो. तुम्हें अपना मुद्दा उठाना है. हम मैनेज करेंगे. 

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. 3 चरणों में राज्य में चुनाव कराए जाएंगे. चुनाव से पहले राहुल गांधी श्रीनगर पहुंचे हैं. उन्होंने श्रीनगर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. 

  • राहुल बोले – आपके जीने का तरीका अलग है..

श्रीगनर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘जम्मू का कल्चर है. जम्मू की हिस्ट्री है. ये माता वैष्णों देवी की जमीन है. आपका जीने का तरीका है. आपका सोचने का तरीका है. वो अलग है. जम्मू का अलग है. केरल का अलग है. उत्तर प्रदेश का अलग है. कर्नाटक का अलग है. हम चाहते हैं कि हर जगह का कल्चर, उनकी भाषा, उनकी हिस्ट्री, इन चीजों की रक्षा हो.’

  • ‘कभी-कभी हमारी पार्टी में ही प्रॉब्लम हो जाती है’

श्रीनगर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि पंचायाती राज हो, मनरेगा हो. पंचायतों में आपके डिसीजन लिए जाएं. विधानसभा में आपके डिसीजन लिए जाएं. लोकसभा में आपकी आवाज पहुंचे. कभी-कभी हमारी पार्टी में प्रॉब्लम हो जाती है. मैं खुलकर बोल रहा हूं. कभी-कभी कंट्राडिक्शन  हो जाता है. हमारा एक आदमी कहता है कि मैं तो महाराष्ट्र की बात करूंगा. पार्टी में टेंशन हो जाती है. लेकिन हम कहते हैं नहीं तुम बोलो. तुम खुलकर बोलो. तुम्हें अपना मुद्दा उठाना है. हम मैनेज करेंगे. हम किसी की आवाज दबाने की कोशिश नहीं करते. मीडिया में हमारा नुकसान भी होता है. लोग कहते हैं कांग्रेस पार्टी की अलग-अलग विचारधारा है.’

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं देश के अलग-अलग राज्यों से अलग-अलग भाषा में लोगों की आवाज आए. आप अपने हिसाब से अपने राज्य को चलाएं. हम स्टेटहुड चाहते हैं. इसीलिए हम यह मैसेज देने आपके यहां आए हैं. 

  • ‘जो आप चाहते हैं, जो आपके दिल में है वो हो’

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा- हम चाहते हैं कि आपकी आवाज, आपकी सरकार में हो. जम्मू-कश्मीर के लिए जो आप चाहते हैं, जो आपके दिल में है वो हो. बीजेपी की दूसरी सोच है. वो पूरे देश को नागपुर से चलाना चाहते हैं. वो सोचते हैं कि रिमोट कंट्रोल से पूरा देश चले. चाहे जम्मू-कश्मीर हो, चाहे महाराष्ट्र हो.

बीजेपी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ये जो आप शिकायत दे रहे हो न कि बाहर के लोग पूरा का पूरा फायदा उठा रहे हैं. आप महाराष्ट्र जाइए.  वहां पूछिए! वहां के लोग बोलेंगे भैया महाराष्ट्रा में भी बाहर के लोग फायदा उठा रहे हैं. ये सिर्फ आपके यहां नहीं हो रहा है. ये इनकी सोच है. हमारी सोच डिस्ट्रेंलाइज्ड करने की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *