Tattoo Man Abhishek Gautam : स्वंतत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के अभिषेक गौतम वायरल हो रहे हैं. वायरल होने का कारण उनकी देशभक्ति है. उन्होंने अपने शरीरर पर 631 शहीद जवानों के नाम गुदवाएं हैं. इसके लिए उन्हें इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से सम्मानित भी किया गया है.
Abhishek Gautam: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के अभिषेक गौतम ने अपने शरीर पर 631 शहीदों के नाम गुदवाए हैं. उन्होंने अपनी पीठ और हाथों पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवानों के नामों को अपने शरीर पर लिखावार देशभक्ति का पैगाम दिया है. उनके बॉडी में शहीद जवानों के साथ-साथ भगत सिंह, महात्मा गांधी, रानी लक्ष्मी बाई, शिवाजी और इंडिया गेट की तस्वीरें भी हैं.
हापुड़ जिले के गौतम आजादी दिवस यानी 15 अगस्त के मौके पर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. वह पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर हैं. उन्हें बाइक चलाने का भी बहुत शौक है. गौतम ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि उन्होंने अपने शरीर पर शहीद जवानों के नाम गोदवाएं का काम 2018 में शुरू किया था. वह बाइक से लद्दाख की ट्रिप पर गए थे तभी उनके दिमाग में ये आइडिया आया था.
दोस्त को सेना ने बचाया था
अभिषेक गौतम ने बताया कि उनके एक दोस्त को भारतीय सेना के जवानों ने एक दफा बचाया था. वह अपने दोस्त के साथ लद्दाख की ट्रिप पर गए थे तभी एक सड़क दुर्घटना हुई थी. भारत माता के वीर जवानों ने उनके दोस्त को बचा लिया. इसके बाद वह और उनके दोस्त पूरी यात्रा में खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे थे.
अभिषेक आगे बताते हैं कि उस दिन के बाद से उन्होंने भारत माता के वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने का फैसला किया और अपने शरीर पर भारत माता के लिए अपने प्राणों की आहूती देने वाले वीर शहीदों के नामों को अपने पीट और शरीर के अन्य अंगों में गुदवानें का काम शुरू किया.
अभिषेक को मिला सम्मान
अपने शरीर पर देश के बहादुश शहीद जवानों के नाम गुदवाने वाले अभिषेक गौतम को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिली है. उन्हें ‘लिविंग वॉल मेमोरियल’ के खिताब से नवाजा गया है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ आजादी दिवस के दिन ही शहीदों को नहीं याद करना चाहिए. अपने वीर शहीद जवानों को हमें अपने दिमाग में हमेशा के लिए बसा लेना चाहिए.