सुनीता विलियम्स और उनके क्रू को वापस लाने में नासा हो सकता है स्पेस एक्स की भी मदद ले ले. एलन मस्क भी अपने महत्वाकांक्षी स्पेस मिशन को लॉन्च करने वाले हैं. पहले वे 4 अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने वाले थे, अब सिर्फ 2 लोगों को भेज रहे हैं, जिससे अगर जरूरत पड़े तो सुनीता विलियम्स और उनके साथी को वापस लाया जा सके.
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर मिशन का भविष्य क्या है, यह किसी पहेली से कम नहीं है. उनके लौटने के बारे में दावे किए जा रहे हैं, उनके न लौटने को लेकर आशंकाए जताई जा रही हैं. कुछ लोग उम्मीद कर रहे हैं वे जल्द लौटेंगे, कुछ का कहना है कि कुछ अनहोनी न हो जाए. 5 जून को अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना हुए थे, उम्मीद थी कि लौट आएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. तकनीकी खामी की वजह से ये लोग फंस गए हैं, वे साल 2025 तक लौटेंगे. इन आशंकाओं और खतरों के बीच सुनीता विलियम्स ने जो कहा है, उसने सुनकर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं.
सुनीता विलियम्स के पति माइकल ने कहा है अंतरिक्ष उसकी पसंदीदा जगह रही है, यहीं तो वो खुश रहती है. स्पेस क्राफ्ट अंतरिक्ष में फंसा है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उनकी पत्नी लौट आएंगी. वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में उन्होंने कहा, ‘अंतरिक्ष उसके खुश होने की वजह है. भले ही क्यों न उसे अनंतकाल तक वहीं रहना पड़े.’ उनका परिवार, एकदम निश्चिंत है. विल्मोर की पत्नी ने तो यहां तक कह दिया कि आपको पता है वे नहीं आ रहे हैं. हमें नहीं लगता कि वे फरवरी, या मार्च से पहले आ पाएंगे.
विमान में हुआ क्या है?
स्पेसक्राफ्ट में कई तकनीकी खामिया हैं. प्रोपल्शन सिस्टम में लीक है और कई थ्रस्टर्स बंद हैं. अगर इसकी खामियां ठीक नहीं हुईं तो इन्हें घर लौटाने के लिए वैकल्पिक साधनों की जरूरत पड़ेगी. बुच और सुनीता को जब तक स्टारलाइनर पर वापस नहीं लाया जाएगा, तब तक हालात सुधरेंगे नहीं. कहां वे 8 दिन अंतरिक्ष में रहने वाले थे, कहां 8 महीनों की सैर हो जाएगी. पहले ये स्पेसक्राफ्ट 14 जून को लौटने वाला था, अब ये अगले साल फरवरी तक लौटेगी. इस स्पेस क्राफ्ट्स की क्रूशियल टेस्टिंग चल रही है. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से उनकी सुरक्षित वापसी के लिए कोशिशें की जा रही हैं.
क्या खतरे में हैं सुनीता विलियम्स?
नासा क्रू ड्रैगन का इस्तेमाल कर सकता है. स्टारलाइन शिप को बिना किसी पायलट के जरिए धरती पर लाया जा सकता है. अभी नासा के अधिकारी इस पर बैठक करने वाले हैं. अगर स्थितियां काबू से बाहर गईं तो हो सकता है कि स्पेस एक्स के सीआईओ एलन मस्क से मदद ली जाए. नासा अंतरिक्ष यात्रियों तक जरूरी चीजों को पहुंचाने की कोशिश कर रहा है लेकिन ये इंतजार बहुत लंबा हो रहा है.