नौकरी का इतना धमंड…! दिव्यांग व्यक्ति को ट्रेन गार्ड ने दिया धक्का, फुटा लोगों का गुस्सा

0
28

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. खबरों के मुताबिक यह वीडियो बिहार के समस्तीपुर स्टेशन का है, जहां ट्रेन का गार्ड एक दिव्यांग से बदसलूकी करता है, उसको धक्का देकर ट्रेन से नीचे उतारने की कोशिश की जाती है. इस वीडियो को देख कर लोगों का गुस्सा फुट पड़ा है वे अब रेलवे की व्यवस्था और व्यवहार पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.

जहां एक ओर भारतीय रेल यात्रियों के हर दिन नई-नई सुविधाएं मुहैया करा रही है, वहीं एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसे देखकर आपका कलेजा भी पसीज जाएगा. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां एक दिव्यांग को ट्रेन के गार्ड धक्का देकर बाहर निकलने की बात कह रहे हैं साथ ही उसके साथ काफी बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बिहार के समस्तीपुर स्टेशन का है. जहां सहरसा से नई दिल्ली जाने वाली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में एक रेलवे अधिकारी विकलांग शख्स ने बदतमीजी कर रहे हैं.

वीडियो में देख सकते है कि कैसे ट्रेन का गार्ड दिव्यांग व्यक्ति का कॉलर पकड़कर काफी गाली गलौज करते हुए उसे ट्रेन से धम्मा देकर उतारने की कोशिश कर रहा है. अंत में वह शख्स खुद ही उस ट्रेन से नीचे उतर जाता है.

दिव्यांग व्यक्ति को ट्रेन गार्ड ने दिया धक्का

खबर है कि यह वीडियो कल यानी मंगलवार की है, जहां दिव्यांग शख्स समस्तीपुर स्टेशन से वैशाली सुपर फास्ट ट्रेन में मुजफ्फरपुर जाने के लिए चढ़ा था. हालांकि इस खबर पर अभी तक कोई भी अधिकारी जानकारी नहीं आई है, लेकिन मामला चाहे जो वो एक विकलांग के साथ इस तरह का व्यवहार दंडनीय है.

‘ये विकलांग होकर बड़ा नवाब बन गया.’

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दिव्यांग शख्स ट्रेन चढ़ जाता है जिस पर ट्रेन का गार्ड भड़कने लगता है. वह गार्ड अपंग शख्स के साथ बदसलूकी करता है, इतना ही नहीं अपशब्दों का भी इस्तेमाल करता है. गार्ड ने RPF को बुलाकर कहा कि ‘ये विकलांग होकर बड़ा नवाब बन गया है इसको ट्रेन से उतारिए.’ वीडियो में दिखाई दे रहा है कि RPF का जवान वहां पहुंचा और विकलांग शख्स को ट्रेन से उतार दिया. यह विवाद क्यों हुआ इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here