Bihar News: (c) नीतीश सरकार पर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने शुक्रवार को एएनआई को दिए अपने बयान में कहा कि बिहार में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इस बारे में मैं कई बार कह चुका हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में क्राइम बढ़ने की वजह क्या है? इस दौरान उन्होंने अपने एक हालिया ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था बदतर हो चुकी है, जिसे लेकर मैंने ये ट्वीट किया था.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार में कानून व्यवस्था पर मैं पहले भी बोल चुका हूं. यहां आपराधिक अव्यवस्था है. अपराधी बेलगाम हैं. अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. गृह विभाग मुख्यमंत्री के अधीन आता है. अपराधियों के लिए नए कानून बनते हैं और उन्हें बचाने के लिए भ्रष्टाचारियों को प्रमोशन दिया जाता है. बिहार में एक भी दिन ऐसा नहीं जाता जब गोलियां न चलती हों, हत्याएं, अपहरण और लूट न होती हों. यहां अराजकता है.”
बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव है और विपक्ष बिहार में बढ़ते अपराध को बड़ा मुद्दा बना चुका है. खास कर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव क्राइम को लेकर हमेशा मुखर रहते हैं. आरजेडी के 15 साल के जंगलराज का जवाब वो आज की सरकार के कथित महाजंगलराज से तुलना करके देते हैं. ऐसा कोई दिन नहीं जो नेता प्रतिपक्ष अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर ना हों. लगातार ट्वीट और बयानों के जरिए वो लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाते रहते हैं. एक बाक फिर उन्होंने कहा कि ‘बिहार में एक भी दिन ऐसा नहीं जाता जब गोलियां न चलती हों’.