कहा-डाला गया वोट: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला

0
18

Politics News: तुलसी गबार्ड की रिपोर्ट में EVM को लेकर कई गंभीर बातें सामने रखी गई हैं. इस पर कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कहा कि अमेरिका की डायरेक्टर नेशनल इंटेलिजेंस तुलसी गबार्ड ने EVM को लेकर जो समस्यायें बताई हैं, वो बेहद चिंताजनक हैं.

कांग्रेस नेता ने कहा, उनकी रिपोर्ट में EVM को लेकर तीन बड़ी चीजें सामने आई हैं. पहली ये कि ये सभी मशीनें हैक हो सकती हैं? दूसरा ये कि EVM पर विश्वास नहीं किया जा सकता. तीसरा EVM में डाला गया वोट बदला जा सकता है. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 24 घंटे से ज़्यादा हो गए इस रिपोर्ट को सामने आए और हमारे सरकार से कुछ सवाल हैं. पहला ये कि इलेक्शन कमीशन और केन्द्र सरकार इस पर चुप्पी क्यों साधे हुए है? इलेक्शन कमीशन सूत्रों के हवाले से कह रहा है कि EVM सही है तो फिर सामने आकर क्यों बयान नहीं देता? क्या सुप्रीम कोर्ट को इसका संज्ञान नहीं लेना चाहिए.

सुरजेवाला ने कहा कि मेटा ने भी इस मामले में पेगासेस बनाने वाली इजरायली कंपनी के खिलाफ एक केस दाखिल किया है. इस दौरान काफ़ी चीजें सामने आई हैं. इसके ज़रिये एग्जिबिट 40 लगाया गया है, जिसमें 52 देशों की लिस्ट सामने आई है. जिन जगह पर पैगासेस के ज़रिए जासूसी की गई. इस लिस्ट में भारत दूसरे नंबर पर है. उन्होंने कहा कि ये जो जानकारी निकलकर आई है तो उसे सुप्रीम कोर्ट के सामने रखना चाहिए.

सुरजेवाला ने कहा कि इसको लेकर भी हमारे केंद्र सरकार से कुछ सवाल हैं. पहला ये कि मोदी सरकार इस पर कब जवाब देगी? दूसरा ये कि क्या ये अब साबित नहीं हो गया कि इज़रायली कंपनी से पैगासेस नहीं ख़रीदा था? तीसरा सवाल ये कि उन्होंने हमारे देश के किन 100 लोगों की जासूसी की? चौथा ये कि क्या कोर्ट से इसकी अनुमति ली गयी थी या किसी से अनुमति लेकर ये जासूसी की गयी? पांचवा सवाल पूछा गया कि ये पैगासेस ख़रीदने की इजाज़त किसने दी और इसे ख़रीदने का पैसा क्या सरकारी बजट से दिया गया?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here