महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ बस और ट्रक के बीच रोड एक्सीडेंट, 4 लोगों की मौत

0
123

महाराष्ट्र में नागपुर के भिवापुर में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 20 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

महाराष्ट्र में नागपुर के भिवापुर में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 20 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, निजी ट्रेवल बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

 बस का सामने का हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार ट्रक ने बस को टक्कर मारी और रोड के किनारे बने रेस्टोरेंट के पास बस जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का सामने का हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ की हालत काफी गंभीर है। प्रारंभिक जांच में ट्रक चालक की लापरवाही एवं तेज गति बताया जा रहा है। 

हादसे में ट्रक भी पलट गया

बताया जा रहा है कि भिवापुर में सामने से आ रहे हैं तेज रफ्तार के ट्रक ने निजी बस को टक्कर मार दी। इससे बस का अगले हिस्से के परखच्‍चे उड़ गए। वहीं ट्रक भी पलट गया। जेसीबी बुलाकर रोड से दोनों वाहनों को हटवाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस की मृतकों की शिनाख्त कर रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here