फ्लाइट में बम की धमकी मिलने बाद हड़कंप, बाथरूम में कागज पर लिखा था धमकी भरा मैसेज

Estimated read time 1 min read

IndiGo Flight Receives Bomb Threat: इंडिगो की एक फ्लाइट में बम की धमकी मिलने बाद नागपुर में उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान मध्य प्रदेश के जबलपुर से हैदराबाद जा रहा था. विमान में कुल 62 यात्री सवार थे.

IndiGo Flight Receives Bomb Threat: जबलपुर से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया, जिसके बाद फ्लाइट को डायवर्ट किया गया और नागपुर में उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इस घटना को लेकर इंडिगो ने एक ऑफिशियल बयान भी जारी किया है. कंपनी के मुताबिक, जबलपुर से हैदराबाद जा रही फ्लाइट 6E 7308 में बम धमकी के कारण उसे नागपुर डायवर्ट किया गया है. इसके साथ ही लैंडिग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार दिया गया है और तुरंत सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि जांच के बाद विमान में कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है. विमान में कुल 62 यात्री सवार थे.

फ्लाइट के बाथरूम में कागज पर लिखा था धमकी भरा मैसेज

मामले की जांच करने के बाद नागपुर पुलिस ने कहा कि उन्हें फ्लाइट में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. मीडिया से बात करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बम की धमकी का मैसेज कागज के एक टुकड़े पर लिखा था, जो फ्लाइट के बाथरूम से मिला. विमान की इमरजेंसी लैंडिग नागपुर में कराई गई, जिसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. सुरक्षा जांच करने के बाद दोपहर 2 बजे फिर से फ्लाइट का समय उड़ान के लिए निश्चित किया गया.

31 अगस्त हुई थी तकनीकी खराबी

बता दें कि इससे पहले 31 अगस्त को इंडिगो की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आई थी, जिसकी वजह से कोलकाता से बेंगलुरु जा रहे विमान को उड़ान भरने के तुरंत बाद ही कोलकता लौटना पड़ा था. दरअसल एक यात्री ने इंजन में आग देखी थी, मगर एयरपोर्ट के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की थी. उड़ान के कुछ ही समय बाद इसकी इमरजेंसी लैडिंग कराई गई थी.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours