BJP अध्यक्ष के बेटे की ऑडी की चपेट में आए कई वाहनों, पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार

Estimated read time 1 min read

Maharashtra BJP president Bawankule Chandrashekhar: महाराष्ट्र के बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे की कार ने कई वाहनों की टक्कर मारी. इसमें 2 लोग जखमी हो गए. एक पीड़ित ने इसकी शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

 महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत की लग्जरी कार ऑडी ने सोमवार की सबह नागपुर के रामदासपेठ इलाके में कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसके बाद चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. शिकायतकर्ता जितेंद्र सोनकांबले की कार को कई बार टक्कर मारी गई, जिसके चलते कार में सवार दो लोग घायल हो गए. 

सीताबर्डी पुलिस थाने के अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि ऑडी कार ने सबसे पहले रात एक बजे शिकायतकर्ता जितेंद्र सोनकांबले की कार को टक्कर मारी और फिर एक मोपेड को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार दो युवक घायल हो गए. कार के चालक अर्जुन हावरे और एक अन्य सवार रोनित चित्तमवार को पोलो कार सवार लोगों ने रोका. उन्हें तहसील थाने ले जाया गया, जहां से उन्हें आगे की जांच के लिए सीताबुलडी पुलिस को सौंप दिया गया.

क्या बोले प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष

वहीं, इस घटना को लेकर पत्रकारों से बात करते हुए महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने स्वीकार किया कि ऑडी कार उनके बेटे संकेत के नाम पर पंजीकृत है. पुलिस को बिना किसी पक्षपात के दुर्घटना की गहन और निष्पक्ष जांच करनी चाहिए, जो लोग दोषी पाए जाएं, उन पर आरोप लगाए जाने चाहिए और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए. कानून सभी के लिए समान होना चाहिए”

सीताबर्डी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि सोनकांबले की शिकायत पर लापरवाही से वाहन चलाने और अन्य अपराधों का मामला दर्ज किया गया है. हावरे और चित्तमवार को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया. आगे की जांच जारी है.  ऑडी कार में सवार लोग धरमपेठ स्थित एक बीयर बार से लौट रहे थे, तभी यह घटना घटी. हालांकि उन्होंने यह जानकारी नहीं दी कि उनमें से कोई नशे में था या नहीं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours