महिला सुरक्षा के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कश्मीरी लड़कियों से की चर्चा, शादी करने के बारे में भी बोले राहुल गांधी

0
29

Rahul Gandhi New Video: महिला सुरक्षा के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कश्मीरी लड़कियों से चर्चा की है. इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह सामाजिक समस्या है और यह समस्या पुरुषों के एटिट्यूड में ही है. लड़कियों ने उनसे बताया कि ऐसा कोई दिन नहीं जाता जिस दिन उन्हें एक भी ऐसी लड़की न मिले जिसके साथ छेड़खानी न हुई है. राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर की परिस्थिति को लेकर भी खुलकर चर्चा की.

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए राहुल गांधी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं से मुलाकात करके कांग्रेस के गठबंधन की पुष्टि कर दी थी. उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और उन पर भरोसा जताया. इसी दौर पर उन्होंने कश्मीरी लड़कियों से भी मुलाकात की और वहां के मुद्दों और समस्याओं को लेकर उनसे चर्चा की थी. इसका वीडियो अब राहुल गांधी ने अपने X हैंडल पर जारी किया है. इसमें वह कश्मीरी लड़कियों की शिक्षा, रोजगार और अन्य मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं. लड़कियों ने भी उनसे अपनी समस्याएं बताईं. राहुल गांधी ने इसी में पीएम मोदी पर भी तंज कसा और कहा कि उन्हें पीएम से समस्या यही है कि वह किसी की सुनते नहीं हैं.

राहुल गांधी ने बताया कि उन्हें कश्मीर आना अच्छा लगता है लेकिन यहां के लोग बहुत सारी चीजों से गुजर रहे हैं. राहुल ने कश्मीर के माहौल के बारे में लड़कियों से पूछा तो एक लड़की ने कहा, ‘मैं यहां अपनी पढ़ाई को जारी ही नहीं रखना चाहती थी क्योंकि यहां का माहौल बहुत डिप्रेसिंग है. मैं बाहर जाना चाहती थी लेकिन मेरे पैरेंट्स ने जाने नहीं दिया. मैं पॉलिटिकल साइंस पढ़ना चाहती थी तो मैंने यहीं रहकर पढ़ने लगी.’ इस पर राहुल गांधी ने कहा कि पॉलिटिकल साइंस के साथ समस्या ये है कि यूनिवर्सिटी में जो कुछ पढ़ाया जाता है, वह असली राजनीति से बिल्कुल अलग है.

राहुल गांधी ने नेता बनने के बारे में कब सोचा?

अपनी पढ़ाई-लिखाई के बारे में राहुल गांधी ने कहा, ‘पहले मैं हार्वर्ड में था लेकिन पापा की मौत के बाद मैं रॉलिन्स कॉलेज गया और फिर वहां से कैंब्रिज यूनिवर्सिटी चला गया.’ उन्होंने बताया कि अपने पिता के निधन के बाद ही उन्हें विचार आया कि वह नेता बनना चाहते हैं. लड़कियों ने उनसे कहा कि वे बहुत कुछ करना चाहती हैं लेकिन कश्मीर की परिस्थितियों की वजह से वे बहुत कुछ कर नहीं पाती हैं. एक फिजिसिस्ट ने उनसे कहा कि वह देखती हैं कि कश्मीर में सिर्फ एक महिला प्रोफेसर है.

कोलकाता रेप और मर्डर केस के बहाने महिला सुरक्षा पर चर्चा करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं अपनी मां से बात कर रहा था तो उन्होंने कहा कि यह एक सामाजिक समस्या है. एक कानूनी समस्या भी है लेकिन समस्या महिलाओं के प्रति पुरुषों का रवैया है. अगर आप उन्हें समान नहीं मानते, अगर आप उनकी इज्जत नहीं करते तो कैसे समस्या खत्म होगी. मेरी राय में हमारा एजुकेशन सिस्टम इसके लिए कुछ नहीं करता है.’ लड़कियों ने उनसे बताया कि पुरुष उन्हें अपने से कमतर समझते हैं.

जम्मू-कश्मीर के चुनाव पर क्या बोले राहुल?

जम्मू-कश्मीर के चुनाव के बारे में राहुल गांधी ने कहा, ‘चुनाव आ रहे हैं लेकिन राज्य का दर्जा ही नहीं है. भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी राज्य से उसका दर्जा ही छीन लिया गया हो लेकिन हम लोग स्पष्ट हैं. जिस तरह से यह सब हुआ वह हमें बिल्कुल पसंद नहीं आया लेकिन अब हमारा सिद्धांत यही है कि राज्य का दर्जा और प्रतिनिधित्व वापस लिया जाए. इसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोग शामिल हों. जम्मू-कश्मीर को दिल्ली से चलाने का तरीका बिल्कुल ठीक नहीं है.’

राहुल गांधी ने वहीं से प्रियंका गांधी को भी वीडियो कॉल किया और लड़कियों से उनकी बात कराई. राहुल ने भी प्रियंका से कहा कि उन्हें कश्मीर आकर इन लड़कियों से मिलना चाहिए. शादी करने के बारे में राहुल गांधी ने कहा कि वह इसकी योजना तो नहीं बना रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here