Om Birla-Pappu Yadav Parliament Tictac: संसद में बजट सत्र चालू है और इस बीच सोशल मीडिया पर देश के कई राजनेताओं के वीडियो वायरल हो रहे हैं. ऐसे में जहां लोग कुछ नेताओं के सवाल पसंद कर रहे हैं तो कुछ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के हाजिरजवाब को. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ओम बिरला बिहार के सांसद पप्पू यादव की मौज लेते नजर आ रहे हैं.
बजट सत्र की शुरुआत से ही बिहार हॉट टॉपिक बना हुआ है. जहां सत्र के पहले ही दिन सरकार की तरफ से लिखित जवाब दिया गया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता तो वहीं दूसरे दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गये बजट में बिहार को मिली खास तवज्जो ने विपक्ष को बाकी राज्यों को इग्नोर करने का आरोप लगाने का मौका दे दिया.
- पप्पू यादव ने पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर पूछा सवाल
इस बीच गुरुवार को संसद में कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी ठहाके मारकर हंसने पर मजबूर कर दिया. पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर सदन में पहुंचे राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जब भी बात करते हैं तो पूर्णिया का जिक्र जरूर करते हैं, ऐसे में जब केंद्रीय बजट पर बहस हो रही थी तब पप्पू यादव भी खड़े होकर बोलने लगे.
इस दौरान जहां विपक्ष के कुछ नेता बिहार और आंध्र प्रदेश को बजट में खास तवज्जो देने और बाकी राज्यों को कुछ न देने की बात कर रहे थे तो वहीं पर सत्ता पक्ष के नेता उनके पूछे सवालों का जवाब दे रहे थे. इसी कड़ी में पप्पू यादव भी खड़े हुए और सवाल करने लगे कि पूर्णिया में राज्य सरकार ने एयरपोर्ट के लिए 15 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया था लेकिन अभी तक इसके बनने को लेकर कोई अपडेट नहीं है. मेरा सवाल है कि ये कब तक चालू होगा.
- ओम बिरला ने पप्पू के सवाल पर दिया बवाल जवाब
इस सवाल का जवाब केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने दिया लेकिन पप्पू यादव उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और जैसे ही क्रॉस क्वेश्चन किया वैसे ही स्पीकर ओम बिरला बोल पड़े कि पप्पू जी बैठ जाइए नहीं लोग कहेंगे कि बिहार को बहुत कुछ दे रहे हैं. यह सुनकर सदन में बैठे सांसद जोर से हंस पड़े.
गौरतलब है कि ओम बिरला 2 दिन से बजट पर विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया और उस पर पूछे जा रहे सवालों पर चर्चा करा रहे हैं. इस दौरान जो नेता सरकार पर बिहार को सबकुछ देकर बाकी राज्यों को झुनझुना पकड़ाने की बात कर रहे हैं उन नेताओं पर ओम बिरला का यह अस्पष्ट तंज था. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि मंगलवार को संसद में पेश किए बजट में बिहार को हाईवेज के लिए 26 हजार करोड़ तो वहीं बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के लिए 11500 करोड़ रुपए बजट एलॉट किया गया है. इतना ही नहीं बिहार को 3 नए एक्सप्रेस वे भी दिए गए हैं.