परलीनरनहोत्रा नाम की एक गूगल में काम करने वाली एक कर्मचारी ने अपने इंस्टाग्राम पर कंपनी में लंच करने के वक्त का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में महिला ने गूगल में लगे बुफे में दिखाया है कि उसमें सेंवईं  नूडल्स, लच्छा पराठा, मटन शामी कबाब और एक्ट्रा टॉपिंग्स जैसी लजीज चीजें कर्मचारियों के खाने के लिए रखी गई हैं.

Viral Video: दुनिया की टॉप टेक कंपनियों में शुमार गूगल में काम करने का हर किसी का सपना होता है, लेकिन ज्यादातर लोगों का ये सपना केवल सपना बनकर ही रह जाता है. गूगल दुनिया की टॉप टेक कंपनी ही नहीं है, वह अपने कर्मचारियों को बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए भी जानी जाती है. हाल ही में गूगल की एक महिला कर्मचारी ने गूगल में लंच में मिलने वाले खाने का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद आपकी जीभ लपलपा जाएगी. वीडियो में महिला ने यह दिखाने की कोशिश की है कि गूगल में कर्मचारियों को कितना लजीज खाना मिलता है. इस वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है.

परलीनरनहोत्रा ने शेयर किया गूगल में मिलने वाले लंच का वीडियो

परलीनरनहोत्रा नाम की एक गूगल में काम करने वाली एक कर्मचारी ने अपने इंस्टाग्राम पर कंपनी में लंच करने के वक्त का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में महिला ने गूगल में लगे बुफे में दिखाया है कि उसमें सेंवईं  नूडल्स, लच्छा पराठा, मटन शामी कबाब और एक्ट्रा टॉपिंग्स जैसी लजीज चीजें कर्मचारियों के खाने के लिए रखी गई हैं. इस वीडियो के कैप्शन में महिला ने लिखा- गूगल में सारा दिन और हर दिन ये चीजें मिलती हैं. इसके बाद महिला कहती है कि मैं लंच में क्या खाऊं…

खाना देखकर लपलपा जाएगी जीभ

इसके बाद वह कंपनी की कैंटीन में जाती है एक प्लेट, एक कांटा और चम्मच उठाती और अपनी प्लेट में खीरा, हलवा, सूप, नूडल्स आदि रख लेती है और मजे से उनका स्वाद लेने लगती है. अंत में वह ड्रिंक सेक्शन में जाती है जहां अलग-अलग ब्रांड की कई सारी ड्रिंक्स रखी हुई होती हैं. वह उनमें से एक ड्रिंक उठाती है और इसी के साथ अपनी वीडियो समाप्त करती है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

गूगल में मिलने वाले लंच का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. यही नहीं इस वीडियो पर जमकर कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा- गूगल चाहता है कि मैं अपने बेस्ट शेप में रहूं, इसलिए वे मुझे काम पर नहीं रख रहे हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- गूगल से कह दो कि मैं इंटरव्यू देने को तैयार हूं. एक तीसरे शख्स ने लिखा- एक भी छुट्टी नहीं लूंगी हायर कल लो मुझे गूगल. एक लड़की ने लिखा- भगवान का शुक्र है कि मैं गूगल में नहीं हूं वर्ना मेरा साइज XXL हो जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here