Kolkata Doctor Case: कोलकाता डॉक्टर केस मामले की वजह से कोलकाता पुलिस ने आज शाम सॉल्ट लेक स्टेडियम में बागान और ईस्ट बंगाल के बीच डूरंड कप मैच में सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताई. इसके बाद मैच रद्द कर दिया गया. इसके बाद प्रशंसकों ने डॉक्टर को इंसान दिलाने के लिए संयुक्त विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया. स्टेडियम के बाहर अफरा तफरी का माहौल है.
Kolkata Doctor Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 31 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए क्रूर बलात्कार और हत्या के बाद देशभर में का माहौल है. इसी बीच कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में बागान और ईस्ट बंगाल के बीच डूरंड कप मैच को पुलिस द्वारा सुरक्षा उपलब्ध न करा पाने के कारण रद्द कर दिया गया. इसके बाद दोनों टीम के समर्थकों ने स्टेडियम के बाहर आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता के खिलाफ हल्ला बोल दिया. स्टेडियम के बाहर दर्शकों ने स्टेडियम के बाहर डॉक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर उतर गए हैं. पुलिस भीड़ को तितर-बितर करने में लगी है.
डॉक्टर के रेप और मर्डर केस को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी स्वत: संज्ञान लिया है. तीन बेंच की पीठ इस मामले में 20 अगस्त को सुनवाई करेगी.
टूर्नामेंट समिति ने प्रेस रिलीज जारी कर दी जानकारी
टूर्नामेंट समिति ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए जानकारी दी- “डूरंड कप आयोजन समिति की ओर से, आपको खेद के साथ सूचित किया जाता है कि मोहन बागान सुपर जायंट और इमामी ईस्ट बंगाल एफसी के बीच ग्रुप ए का अंतिम मैच, जो 18 अगस्त, 2024 को कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में शाम 7 बजे खेला जाना था, रद्द कर दिया गया है.”
पुलिस ने सुरक्षा देने से किया मना
प्रेस रिलीज में कहा गया कि स्टेडियम को कोलकाता पुलिस द्वारा सूचित किया गया कि रविवार 18 अगस्त, 2024 को विवेकानंद युवा भारती स्टेडियम में मोहन बागान सुपर जायंट और इमामी ईस्ट बंगाल के बीच होने वाले 133वें इंडियन ऑयल डूरंड कप ग्रुप ए मैच के लिए सुरक्षा नहीं मुहैया कर पाएंगे.
इस खबर के बाद दोनों टीम के समर्थकों ने ट्रेनी डॉक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए नारेबाजी की. इतना ही नहीं प्रशंसकों ने संयुक्त विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है.
मैच रद्द होने से पहले, दोनों क्लबों के समर्थकों ने मैच के दौरान न्याय के नारे लगाकर अपना विरोध जताने की योजना बनाई थी. अब टूर्नामेंट को जमशेदपुर में ट्रांसफर किया जा सकता है.