खबरें हैं कि जेजेएम नेता चंपई सोरेन बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. हालांकि इस तरह की खबरों पर अब चंपई सोरेन ने सफाई दी है. इस तरह की रिपोर्ट्स हैं कि चंपई सोरेन की पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से दो दौर की बातचीत हो चुकी है और वे जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
Jharkhand News: झारखंड में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (JJM) के वरिष्ठ नेता, सीएम हेमंत सोरेन के चाचा और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की बीजेपी में शामिल होने की खबरों ने झारखंड की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है, लेकिन अब चंपई सोरेन ने इस अफवाहों पर विराम लगा दिया है. चंपई सोरेन ने कहा कि हम जहां पर हैं वहीं पर हैं.
हम जहां पर हैं वहीं पर हैं
बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर मीडियाकर्मियों से बातचीत में चंपई सोरेन ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि क्या अफवाहें फैलाई जा रही हैं. मुझे नहीं पता कि क्या खबर चलाई जा रही है इसलिए मैं यह नहीं बता सकता कि यह सच है या नहीं, मैं इसके बारे में कुछ नहीं जानता…हम जहां पर हैं वहीं पर हैं.’
जल्द बीजेपी में शामिल हो सकते हैं चंपई सोरेन
इस तरह की खबरें हैं कि चंपई सोरेन की पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से दो दौर की बातचीत हो चुकी है और वे जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
सीएम पद छोड़ने को तैयार नहीं थे सोरेन
7 बार के विधायक चंपई सोरेन हेमंत सोरेन सरकार में सबसे ताकतवर नेता माने जाते हैं. वह लगातार 2005 से सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने जा रहे हैं.
जमीन घोटाले से जुड़े एक मामले में जब हेमंत सोरेन को जेल हुई तो चंपई सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री बने थे. हालांकि जब हेमंत सोरेन बाहर आए तो चंपई को सीएम पद छोड़ना पड़ा. कहा जाता है कि चंपई सीएम पद छोड़ने को तैयार नहीं थे और विधानसभा चुनाव तक सीएम बने रहना चाहते थे. सीएम पद छोड़ते वक्त उन्हें बहुत निराशा हुई थी.
क्यों हो रही चंपई सोरेन के बीजेपी में जाने की चर्चा
बता दें कि हाल ही में चंपई सोरेन ने सरायकेला में एक सिंचाई परियोजना का उद्घाटन किया था. इस दौरान चंपई सोरेन ने एक लंबा-चौड़ा भाषण दिया लेकिन इस भाषण में उन्होंने कहीं भी सीएम सोरेन का नाम नहीं लिया और न ही बीजेपी पर निशाना साधा. आम तौर पर चंपई सोरेन ऐसा नहीं करते. वे अपने भाषणों में सीएम सोरेन का नाम जरूर लेते हैं. वहीं जब से चंपई सोरेन ने सीएम पद छोड़ा है बीजेपी चंपई सोरेन की तारीफ करते नहीं थक रही है और सीएम सोरेन पर उन्हें सीएम पद से हटाने का आरोप लगा रही है.