Nitish Gadkari In Tehran: फिलिस्तीन के संगठन हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हनिया की एक हवाई हमले में मौत हो गई. अपनी मौत से 24 घंटे पहले ही हनिया ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ ईरान में मंच साझा किया था. दोनों ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे।
Ismail Haniyeh Death: हमास ने कहा कि बुधवार को उसके शीर्ष नेता इस्माइल हनिया की ईरान की राजधानी तेहरान में एक हवाई हमले में मौत हो गई है. बुधवार को हमास ने एक बयान जारी कर कहा कि तेहरान स्थित हनिया के आवास पर इसराइल ने हमला किया था जिस हमले में वह मारे गए. हालांकि अबी तक इसराइल ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. अपनी मौत से मात्र 24 घंटे पहले ही हनिया ने केंत्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अन्य देशों के नेताओं के साथ तेहरान में ईरान के सुधारवादी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह में मंच साझा किया था.
ये देश भी हुए थे शामिल
मंगलवार को हुए इस कार्यक्रम में आर्मेनिया, ताजिकिस्तान, मिस्र, सूडान, इराक, तुर्की, सऊदी अरब, अजरबैजान, क्यूबा और ब्राजील के वरिष्ठ अधिकारी और यूरोपीय संघ के दूत एनरिक मोरा भी शामिल हुए थे.
हमास के नेता इस्माइल हनिया भी हुए थे शामिल
क्षेत्रीय ईरान द्वारा समर्थित सहयोगी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे जिनमें हमास के नेता इस्माइल हनिया और इस्लामिक जिहाद के मुखिया जियाद अल- नखलाह भी शामिल थे. लेबनान के हिज्बुल्लाह आंदोलन का प्रतिनिधित्व समूह के उप महासचिव नईम कासेम ने किया. वहीं यमन के हूती विद्रोहियों ने प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुस्सलाम को कार्यक्रम में भेजा था.
ईरान ने कही हनिया की मौत का बदला लेने की बात
हनिया की मौत पर ईरान और चरमपंथी संगठनों ने इजराइल को उनकी मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि हनिया की मौत ने इस क्षेत्र में अस्थिरता को और बढ़ा दिया है. ईरान के सर्वोच्च नेता ने इस हमले का बदला लेने की बात कही है.
इजराइल ने प्रतिक्रिया देने से किया इनकार
हालांकि अभी तक इजराइल ने हनिया की मौत पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. बता दें कि हमास और इजराइल कि बीच बिछले साल 7 अक्टूबर से ही भीषण युद्ध जारी है. 7 अक्टूबर को फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास ने इजराइल पर रॉकेस से हमला किया था इस हमले में इजराइल के 1200 से ज्यादा लोग मारे गए था और उसके करीब 250 लोगों को बंदी बना लिया गया था.
राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए नितिन गडकरी
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान के उद्घाटन समारोह में नितिन गडकरी का शामिल होना दोनों देशों के संबंधों को दर्शाता है. पेजेशकिया ने ईरान के नौवें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली है. पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद ईरान में राष्ट्रपति चुनाव जरूरी हो गया था. विदेश मंत्रालय ने कहा कि नितिन गडकरी ने पदभार संभालने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राष्ट्रपति पेजेशकियान को शुभकामनाएं दीं.
+ There are no comments
Add yours