India Independence Day: गूगल ने भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर एक डूडल बनाया है जिसे चित्रकार वृंदा जावेरी ने डिजाइन किया है. इस डूडल में दरवाजे और खिड़कियां दिखाई गई हैं जिस पर क्लिक कर स्वतंत्रता दिवस की जानकारी मिलेगी.
India Independence Day: भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर, Google ने एक नया डूडल बनाया है. इसे चित्रकार वृंदा जावेरी ने डिजाइन किया है. यह डूडल आर्किटेक्चर पर आधारित है और इस डूडल में तिरंगे से सजे पारंपरिक दरवाजे और खिड़कियां दिखाई गई हैं. यह बेहद ही सुंदर लग रहा है और इस पर क्लिक कर आपको स्वतंत्रता दिवस के बारे में कई जानकारियां और लेख मिलेंगे. गूगल ने इस डूडल को लेकर अपनी वेबसाइट पर क्या लिखा है, चलिए जानते हैं.
Google की डूडल वेबसाइट के अनुसार, “स्वतंत्रता दिवस पर, कई लोग झंडा फहराने के समारोह, परेड, म्यूजिक परफॉर्मेंसेज और कम्यूनिटी रैलियों में भाग लेते हैं. घरों, इमारतों, सड़कों और कारों को केसरिया, सफेद और हरे रंग से सजाया जाता है- जैसा कि आज के आर्टवर्क में दिखाया गाय है. लाखों नागरिक पूरे उत्सव के दौरान भारतीय राष्ट्रगान, जन गण मन भी गाते हैं.”
बताया ऐतिहासिक महत्व:
इस डूडल के जरिए इस दिन के ऐतिहासिक महत्व को भी दर्शाया गया है जिसमें स्वतंत्रता के लिए भारत के संघर्ष और इस दौरान अहम भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया. Google का कहना है, “भारत के लोग लगभग दो शताब्दियों की असमानता, हिंसा और मौलिक अधिकारों की कमी के बाद आजादी से रहते हैं. महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सुभाष चंद्र बोस जैसे महाने सेनानियों ने भारत को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. इस दिन पूरे देश में अलग-अलग प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं जिसमें स्कूलों, सरकारी भवनों और पब्लिक प्लेसेज पर झंडा फहराया जाता है. इस दिन कल्चरल प्रोग्राम, देशभक्ति के गीत और कम्यूनिटी गैदरिंग की जाती है.