अगर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 25 और सीट मिलतीं, तो राहुल गांधी होते प्रधानमंत्री: खरगे

0
28

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कार्यकर्ताओं से जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों में जीत सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि अगर लोकसभा चुनाव में कुछ राज्यों में पार्टी को 25 और सीट मिल जातीं तो राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन जाते। 

उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य राज्य का दर्जा बहाल करना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा को सत्ता से बाहर करना है। खरने ने जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की और कहा कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन के बावजूद वह अहंकार में हैं। 

उन्होंने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘हमने संसदीय चुनावों में भले ही यहां से सीट नहीं जीती हो, लेकिन ‘इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) ने यहां से कई सीट पर जीत दर्ज की है। अगर जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों में हमें पांच-पांच सीट मिल जातीं…कुल 25 सीट मिल जातीं तो हमारे नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन जाते।” 

पार्टी कार्यकर्ताओं से कड़ी मेहनत करने का आग्रह करते हुए खरगे ने कहा, ‘‘इसलिए हमें कड़ी मेहनत करनी चाहिए। जीतना जरूरी है। सिर्फ बातों से जीत हासिल नहीं की जा सकती। अगर हम जमीनी स्तर पर काम किए बिना बातें करते रहेंगे तो जीत हासिल नहीं होगी।” 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here