‘अगर गलतियों से नहीं लिया सबक तो अंधेरे में डूब जाएगा भविष्य..’, बांग्लादेश के हवाले से अयोध्या में ये क्या बोल गए सीएम 

Estimated read time 1 min read

CM Yogi on Bangladesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अयोध्या पहुंचे जहां उन्होंने बांग्लादेश में चल रहे संकट के दौरान मंदिरों पर हुए हमलों का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि हिंदुओं को ‘चुनिंदा तरीके से निशाना बनाया जा रहा है और सनातन धर्म की रक्षा करने के लिए लोगों को अब एकजुट होने की दरकार है.

बांग्लादेश में चल रहे सत्ता विरोधी प्रदर्शनों के दौरान मंदिरों को निशाना बनाए जाने का जिक्र करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार हिंदुओं से बड़ी अपील की और सनातन धर्म को बचाने के लिए एकजुट होने के लिए कहा. सीएम योगी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अतीत की गलतियों से सीख लेने और सनातन धर्म पर मंडरा रहे संकट के खिलाफ एकजुट होने की दरकार है.

हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है

उल्लेखनीय है कि सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के प्रथम अध्यक्ष परमहंस रामचंद्र दास की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां पर बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘भारत के मोहल्ले जल रहे हैं…मंदिरों को ध्वस्त किया जा रहा है. हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है.’ 

सीएम योगी ने कहा, ‘राम मंदिर का निर्माण एक इमारत नहीं बल्कि मील का पत्थर है. इसे आगे भी जारी रखना होगा. सनातन धर्म की ताकत इन अभियानों को नई गति देती है. हमें “ऐतिहासिक तथ्यों” का पता लगाने की जरूरत है, जिसके कारण “दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति” उत्पन्न हुई.’

अगर गलतियों से नहीं लिया सबक तो अंधेरे में डूब जाएगा भविष्य

उन्होंने दावा किया कि अगर समाज इतिहास की गलतियों से सबक नहीं लेता है, तो उसका उज्ज्वल भविष्य अंधकारमय हो जाता है. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि “डबल इंजन” वाली भाजपा सरकार ने अयोध्या को “अपनी पहचान वापस दिलाने” के लिए लगातार प्रयास किए हैं.

सीएम योगी ने इस दौरान बांग्लादेश के हालात पर भी बात की और कहा कि भारत के आस-पास कई ऐसे पड़ोसी देश हैं जो उससे जलते हैं. वो सनातन धर्म से डरते हैं और उसे नुकसान पहुंचाने का हर संभव प्रयास करते हैं. ऐसे में हमें एकजुट होने की जरूरत है.

सम्मान बनाए रखने के लिए उठाने होंगे कदम

सीएम योगी ने दावा किया कि “जब अयोध्या के लोग देश में कहीं भी जाते हैं, तो उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है… सम्मान ऐसे ही नहीं मिलता, इस सम्मान को बनाए रखना पड़ता है और इसे सुरक्षित रखना पड़ता है. इस दिशा में, यदि हमारे प्रयास सफल होते हैं, तो आप आने वाले लंबे समय तक इस सम्मान के पात्र होंगे.

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ की बीजेपी मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारी कर रही है. अयोध्या में राम मंदिर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि संतों की ओर से लिए गए संकल्प ने इस एकता का मार्ग प्रशस्त किया है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours