Bihar News: बिहार के लखीसराय जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जिले के एक गांव में 2 साल के बच्चे की मां की शादी उसके पति ने उसके लवर से करा दी है. दरअसल, शादी के बाद पत्नी अपने पुराने लवर से टच में थी. उसका लवर एक दिन उसके घर आया हुआ था और वह पकड़ा जाता है. इसी के बाद उसका पति दोनों की शादी करा देता है.

Bihar News: बिहार से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. लखीसराय जिले के रामनगर गांव में एक व्यक्ति को जब ये पता चला कि उसकी पत्नी किसी और से प्रेम करती है तो उसने अपनी पत्नी की शादी उसके लवर से ही करा दी. इस अजीबो-गरीब मामले की खूब चर्चा हो ही है. इस शादी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

2021 में दोनों की शादी हुई थी. शादी के 3 साल बाद पति को जब पता चला कि उसकी पत्नी अपने बचपन के दोस्त चंदन से प्यार करती है तो राजेश ने बड़ा कदम उठाते हुए पत्नी खुशबू कुमारी की शादी चंदन से ही करा दी.

प्रेमी के टच में थी पत्नी

खुशबू की उम्र 22 साल है. जबकि उसके पहले पति यानी राजेश कुमार की उम्र 26 साल है. जबकि खुशबू के लवर चंदन की उम्र 24 साल है. खुशबू और चंदन बचपन से ही एक दूसरे से प्रेम करते आए  हैं. उनका प्रेम कम नहीं हुआ था. शादी के बाद भी खुशबू चंदन के टच में थी.

खुशबू के घर में रात में पकड़ा गया चंदन

दोनों के बीच इतना प्रेम था कि चंदन चोरी छिपे खुशबू के घर भी जाया करता था. एक दिन देर रात वह खुशबू के घर गया था तभी उसके ससुराल वालों ने चंदन को पकड़ लिया. यहीं से खुशबू की लव स्टोरी की पोल खुल गई.

पति ने कराई अपनी पत्नी की उसके लवर से शादी  

अगले ही दिन राजेश पहले चंदन के गांव वालों को बुलाता है उन्हें इसकी जानकारी देता है. इसके बाद गांव वालों की सहमति से वह खुशबू और चंदन की शादी कर देता है. गांव के मंदिर में शादी की रस्म पूरी होने के बाद राजेश दोनों को विदा करता है और उन्हें हमेशा सपोर्ट करने की बात कहता है.

राजेश बोला वह चाहता है दोनों खुश रहें  

राजेश ने कहा-” दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. और वह एक दूसरे से हमेशा बातचीत करते थे तो इसलिए अंत: मैंने अपनी पत्नी की खुशी के लिए उसकी  शादी उसके प्रेमी से करा दी. मैंने तो उन्हें एक साथ रहने के लिए लाने में उनकी मदद की. मैं चाहता हूं कि दोनों अच्छे से खाए कमाए और खुश रहें.”

खुशबू ने बताया कि जब वह चंदन के साथ पकड़ी गई तो उसके पति ने उसके बॉयफ्रेंड से शादी करा दी. अब वह अपने नए पति यानी चंदन के साथ रहेगी.

दो साल की बच्चे की मां है खुशबू

इन सबमें चौंकाने वाली बात यह है कि खुशबू एक बच्चे की मां भी है. राजेश और खुशबू के बच्चे का नाम आयुष है. राजेश ने बच्चे को नहीं छोड़ा है. उसका कहना है कि वह अपने बच्चे के बिना नहीं रह सकता. राजेश की मां ने बताया कि वह और उसका बेटा आयुष के बिना नहीं रह सकते वह उनकी खुशी का एकमात्र जरिया है.

यह पूरा घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है. गांव की मुखिया सविता देवी ने कहा, “हम जहां भी जाते हैं, लोग इस असाधारण शादी की चर्चा करते हैं.”  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here