वाराणसी/वशिष्ठ वाणी। मकर संक्रांति पर्व के दौरान पतंगबाजी के बढ़ते चलन और उसमें उपयोग किए जा रहे चाइनीज मांझे से होने वाली जानलेवा घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए थाना कैंट पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। पुलिस आयुक्त के आदेश के क्रम में कैंट पुलिस द्वारा रविवार की शाम ड्रोन कैमरे के माध्यम से सर्वेक्षण किया गया।
यह ड्रोन सर्वे नदेसर क्षेत्र स्थित नगर निगम कार्यालय की छत से किया गया, ताकि ऊंची इमारतों और छतों पर चाइनीज मांझे का उपयोग कर पतंग उड़ाने वालों पर प्रभावी निगरानी रखी जा सके। पुलिस का उद्देश्य चाइनीज मांझे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
पुलिस ने बताया कि बीते वर्षों में चाइनीज मांझे के कारण गला कटने, हाथ और शरीर के अन्य अंगों में गंभीर चोट लगने तथा मौत तक की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। यह मांझा न केवल पतंग उड़ाने वालों बल्कि सड़क पर चलने वाले राहगीरों, दोपहिया वाहन चालकों और पक्षियों के लिए भी अत्यंत खतरनाक साबित हो रहा है।
ड्रोन सर्वे के दौरान कैंट पुलिस ने एलाउंसमेंट के माध्यम से आम जनता से अपील की कि पतंग उड़ाने में चाइनीज मांझे का प्रयोग न करें। साथ ही स्पष्ट चेतावनी दी गई कि यदि कोई व्यक्ति चाइनीज मांझे का उपयोग करते हुए पाया गया, तो उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
कैंट पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि कहीं भी चाइनीज मांझे की बिक्री होती दिखाई दे, तो इसकी सूचना तुरंत मोबाइल नंबर 9454404379 पर दें। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और नंबर पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।
कैंट पुलिस की यह कार्रवाई मकर संक्रांति के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और जानलेवा चाइनीज मांझे पर पूर्ण रोक लगाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
