बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद बिहारी मूल के 500 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। भारतीय उच्चायोग के अधिकारी, जिनमें कई बिहार के हैं, ने इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दूसरी ओर बिहार सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है और एसपी को हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है।\

पटना: पड़ोसी देश बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद वहां फंसे सभी बिहारी मूल के लोग सुरक्षित भारत लौट गए हैं। देश वापसी का अभियान भारतीय उच्चायोग के नेतृत्व में चलाया गया, जिसके प्रमुख प्रणय वर्मा हैं। प्रणय वर्मा खुद बिहार के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, प्रणय वर्मा के सहयोग से 500 से अधिक बिहारियों को ( जो पढ़ाई या व्यवसाय के सिलसिले में बांग्लादेश में थे ) सकुशल निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि अब सिर्फ उच्चायोग के लगभग 300 अधिकारी और कर्मचारी ही बांग्लादेश में रह गए हैं, जिन्हें केंद्र सरकार के अगले आदेश का इंतजार है।

भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने संभाला मोर्चा

दरअसल, बांग्लादेश में अचानक बने तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा और उनकी टीम ने मोर्चा संभाला और भारत सरकार के दिश- निर्देश से ‘देश वापसी’ अभियान चलाया। इस दौरान बिहारी मूल के अधिकारियों ने भी प्रणय वर्मा के साथ मोर्चा संभाला और सभी भारतीयों की सुरक्षित वापसी में अहम भूमिका निभाई। यही कारण है कि 500 बिहारियों के साथ-साथ अन्य भारतीय भी सकुशल देश वापस लौट पाए।

अलर्ट पर बिहार पुलिस

इधर, बांग्लादेश की स्थिति को देखते हुए बिहार पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है, खासकर सीमांचल इलाकों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। किशनगंज, कटिहार, अररिया, पूर्णिया समेत अन्य सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस मुख्यालय ने सीमा पर स्थित 127 थानों को खास निर्देश जारी किए हैं कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाए। दूसरी ओर पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई देती है या कोई संदिग्ध सूचना मिलती है तो वे इसकी जानकारी तुरंत स्थानीय थाने, एसपी या फिर टॉल फ्री नंबर 14432 या 112 पर दें।

इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी भी अलर्ट

इतना ही नहीं, सभी सीमावर्ती जिलों के एसपी को हर गतिविधि पर नजर रखने और सभी तरह की खुफिया सूचना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। पश्चिम बंगाल से जुड़े सीमावर्ती इलाकों में भी अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, नेपाल से लगी सीमा पर तैनात एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। सीमा पार आने-जाने वाले सभी लोगों की सघन जांच की जा रही है और हर संदिग्ध व्यक्ति या सामान की समुचित तरीके से जांच की जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पहले ही इस संबंध में आदेश जारी कर रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here