34 हजार रुपये नकद व मोबाइल फोन बरामद, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
वशिष्ठ वाणी/वशिष्ठ वाणी। थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस ने गृहभेदन, चोरी और आगजनी की एक गंभीर घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई ₹34,000 नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत की गई।
पुलिस आयुक्त के आदेश के क्रम में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था) तथा अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त जोन काशी एवं अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना चौक दिलीप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस मामले का खुलासा किया।
पुलिस टीम ने 27 दिसंबर की रात्रि लगभग 2:20 बजे ग्राम सतपोखरी, थाना मुगलसराय, जनपद चंदौली से अभियुक्त राधे यादव पुत्र भोला नाथ यादव (उम्र लगभग 33 वर्ष) को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से चोरी की गई ₹34,000 नकद तथा नीले रंग का नारजो कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया।
इस संबंध में थाना चौक पर मु0अ0सं0 157/2025 धारा 305(ए), 331(4), 324(2), 317(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत है।
घटना का विवरण
घटना दिनांक 23 दिसंबर 2025 की है, जब वादी पुरुषोत्तम दास अग्रवाल, निवासी कुंज गली, थाना चौक ने लिखित तहरीर देकर बताया कि दो अज्ञात व्यक्तियों ने मुंह पर कपड़ा बांधकर उनकी दुकान का ताला तोड़ा, भीतर प्रवेश कर लगभग ₹50,000 नकद चोरी कर लिया तथा साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से पूरी दुकान में आग लगा दी।
मामले की विवेचना उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार त्रिपाठी, चौकी प्रभारी ब्रह्मनाल को सौंपी गई थी। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस सेल तथा अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना में शामिल अन्य व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है और विवेचना के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। थाना चौक पुलिस की इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।
