BJP Politics: विपक्ष का कहना है कि तहव्वुर राणा को लेकर बीजेपी जश्न मना रही है. इस पर बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने बड़ा बयान दिया है. वे बेगूसराय में शुक्रवार (11 अप्रैल) को पत्रकारों से बात कर रहे थे.
गिरिराज सिंह ने कहा, “चाहे तहव्वुर राणा हो या तसव्वुर राणा हो, जो भी आतंकवादी घटना कांग्रेस के समय में घटी थी, 26-11-2008 में, नरेंद्र मोदी ने अमेरिका से पकड़कर ऐसे आतंकवादियों को लाने का काम किया. अब इससे कई परत उठेंगे. पाकिस्तान की गुंडागर्दी, पाकिस्तान में पल रहे गिरोह का पर्दा उठेगा.”
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “मोदी जी का संकल्प है, चाहे देश के अंदर उग्रवादी हों या आतंकवाद हो इसकी समाप्ती होगी. देश के अंदर कहीं आतंकवादी घटना नहीं हो रही है. पहले कभी तमिलनाडु, कभी आंध्र तो कभी मुंबई में होती थी. मोदी जी आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस हैं. हम जश्न नहीं मनाते. हम कार्रवाई करते हैं. नरेंद्र मोदी कार्रवाई करते हैं. देश के लिए करते हैं. अमन-चैन के लिए करते हैं. ये कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस पार्टी के चाहने वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं हो रहा है. इंडी गठबंधन के लोगों को शर्म से डूब जाना चाहिए. हम जश्न नहीं मनाते, एक-एक पाई का हिसाब लेते हैं. हम जश्न उस दिन मनाएंगे जिस दिन कांग्रेस का खात्मा हो जाएगा.”