विनेश फोगाट के सपोर्ट में आई बॉलीवुड हसीनाएं, मनोबल बढ़ाने में नहीं छोड़ी कोई भी कसर

Estimated read time 1 min read

ओलंपिक रेस्लिंग फाइनल मैच से विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने के बाद उन्हें देशभर से सपोर्ट मिल रहा है। बॉलीवुड की गर्ल गैंग भी उनके सपोर्ट में आ गई है। आलिया भट्ट से लेकर अनन्या पांडे तक बॉलीवुड हसीनाएं उनका मनोबल बढ़ा रही हैं।

भारतीय महिला रेसलर एथलीट विनेश फोगाट को ओलंपिक रेस्लिंग फाइनल मैच से आज डिसक्वालीफाई कर दिया गया। आयोग्य करार देनी की वजह उनका 100 ग्राम बढ़ा वजन था। इस खबर के सामने आने के बाद देशभर में उनके सपोर्टर निराश हो गए। गोल्ड मेडल के बेहद करीब पहुंचकर भी विनेश उसे हासिल नहीं कर सकीं। इस मुश्किल वक्त में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। बॉलीवुड से भी उन्हें पूरा सपोर्ट मिल रहा है। विनेश के सपोर्ट में बॉलीवुड की हसीनाएं भी आ गई हैं। आलिया भट्ट से लेकर आनन्या पांडे तक सभी उन्हें देश का गौरव बता रहे हैं। 

आलिया भट्ट ने लिखा इमोशनल पोस्ट

आलिया भट्ट भी विनेश के सपोर्ट में उतरीं और उन्होंने काफी भावुक पोस्ट लिखा। एक्ट्रेस ने बताया कि विनेश के दर्द को वो समझ रही हैं और वो भी दुखी हैं। आलिया ने लिखा, ‘विनेश फोगाट आप पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं। कुछ भी आपकी दृढ़ता, साहस और कठिनाइयों को नहीं छीन सकता, जिनसे आपने इतिहास रचा है। आज आपको कम से कम इतना तो कहना ही होगा कि आपका दिल टूटा होगा और हम भी आपके साथ दुखी हैं। लेकिन महिला आप सोना हैं, आप लोहा हैं और आप स्टील हैं और कुछ भी आपसे यह नहीं छीन सकता! सदियों से एक चैंपियन! आप जैसा कोई नहीं है विनेश फोगाट।’

विनेश फोगाट को मिला परिणीति का साथ

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी विनेश फोगाट के समर्थन में खड़ी हुई हैं। उन्होंने विनेश के समर्थन में इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘विनेश फोगाट, आप विजेता हैं। बस यही कहना है। ये आपकी उपलब्धियों, विरासत और नाम के साथ जुड़ा हुआ है, जिसे कोई नहीं ले सकता। आपकी मेहनत और समर्पण ही हमें विश्व पटल पर लाया है और इसके लिए हम आपके बहुत शुक्रगुजार हा हैं। भारत आपके साथ है। भारत आपका शुक्रगुजार है।’

अनन्या पांडे ने भी किया समर्थन

इसके अलावा अनन्या पांडे ने भी विनेश फोगाट की एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में वो हाथ जोड़े नजर आ रही हैं। इसके कैप्शन में अनन्या पांडे ने लिखा, ‘चैंप चैंप चैंप’। इससे पहले समंथा रुथ प्रभु, स्वरा भास्कर, सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरेशी जैसे सितारे भी विनेश का मनोबल बढ़ाते नजर आए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours