आर्थिक तंगी से परेशान पिता-पुत्री ने खाया जहर, पिता की मौत, बेटी का इलाज जारी

Date:


वाराणसी/वशिष्ठ वाणी। वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र अंतर्गत महेश नगर कॉलोनी से सोमवार देर रात एक हृदयविदारक घटना सामने आई। आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव से जूझ रहे एक बुजुर्ग पिता और उनकी पुत्री ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। इस घटना में 75 वर्षीय पिता की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि 40 वर्षीय बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज अस्पताल में जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, महेश नगर कॉलोनी निवासी बृजेश तिवारी (75) अपनी पुत्री लता तिवारी (40) के साथ रह रहे थे। सोमवार की रात दोनों ने घर के भीतर जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया। काफी देर तक घर से कोई गतिविधि न होने पर पास में रहने वाले उनके भतीजे को संदेह हुआ। जब वह घर पहुंचा तो दोनों अचेत अवस्था में मिले। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही नगवा चौकी प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा दोनों को तत्काल बालाजी नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने बृजेश तिवारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, लता तिवारी का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में जारी है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

घटना की जानकारी मिलने पर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। एसीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी, जिसके चलते वे लंबे समय से मानसिक तनाव में थे। इसी तनाव के कारण यह कदम उठाए जाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बृजेश तिवारी का एक पुत्र भी है, जो घटना के समय घर पर मौजूद नहीं था। फिलहाल वह घर नहीं लौटा है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना से पूर्व परिवार किन परिस्थितियों से गुजर रहा था और क्या इसके पीछे कोई अन्य कारण भी जुड़ा हुआ है।

पुलिस ने मौके से आवश्यक साक्ष्य एकत्र कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गहन जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। इस दुखद घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है और स्थानीय लोग इस घटना से गहरे सदमे में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

वाराणसी: सामनेघाट पर नाविकों के बीच हिंसक झड़प, लाठी-डंडों से हमला, कई घायल

वशिष्ठ वाणी/वाराणसी | लंका थाना क्षेत्र के सामनेघाट पर...

समाजसेवा ही ईश्वरसेवा : शिव सम्राट फाउंडेशन ने मुंबई उपनगर में ठंड से राहत हेतु कंबल वितरण किया

मुंबई/वशिष्ठ वाणी। समाजसेवा ही ईश्वरसेवा के संकल्प को आत्मसात...