प्रज्ज्वल रेवन्ना के भाई सूरज को मिली बेल, नहीं मिलेगी रिहाई; जानें क्यों

Estimated read time 1 min read

Suraj Revanna: यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार प्रज्ज्वल रेवन्ना के भाई और JDS MLC सूरज रेवन्ना को जमानत मिल गई है. उन्हें एक आदमी के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बेल मिलने के बावजूद सूरज अभी भी जेल मे रहेंगे. क्योंकि उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के और भी मामले चल रहे हैं. एक ही मामले में उन्हें कोर्ट ने जमानत दी है.

Suraj Revanna: यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार प्रज्ज्वल रेवन्ना के भाई और JDS MLC सूरज रेवन्ना को  पीपुल्स रिप्रेजेंटेटिव कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी है. सूरज रेवन्ना पर पिछले महीने JDS पार्टी के 27 वर्षीय युवा कार्यकर्ता के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ था. उन पर IPC की धारा 377, 342, 506 और 34 के तहत आरोप लगाए गए थे. सूरज रेवन्ना, प्रज्वल रेवन्ना के बड़े भाई हैं, जिन पर यौन उत्पीड़न के कई आरोप हैं. 

सूरज को जमानत भले ही मिल गई है लेकिन उनके खिलाफ दर्ज अन्य मामले में वह जेल में ही रहेंगे.  इससे पहले, उन्हें 3 जुलाई को इसी मामले में अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. JDS के कार्यकर्ता चेतन केएस ने सूरज रेवन्ना पर 16 जून को अपने फार्महाउस पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. 

 

सूरज पर लगा है ये आरोप 

22 जून को हसन जिले के होलेनर्सीपुरा पुलिस स्टेशन में JDS कार्यकर्ता चेतन केएस द्वारा सूरज रेवन्ना के खिलाफ अप्राकृतिक यौन संबंध का मामला दर्ज किया गया था. चेतन केएस ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 16 जून को उसके फार्म हाउस में सूरज रेवन्ना ने उसका यौन उत्पीड़न किया.

रिपोर्ट के अनुसार, शिकायतकर्ता चेतन केएस ने अपनी शिकायत में कहा था कि सूरज रेवन्ना ने उसे 16 जून को अपने फार्महाउस पर बुलाया था. इस दौरान उसके साथ सूरज ने जबरदस्ती की. उसके होंठों को चूमा. सूरज ने उसके होठों और गालों को भी काटा और साथ न देने पर जान से मारने की धमकी दी.

आरोपों से किया इनकार, कहा- पैसे उगाही करने के लिए लगाए गए हैं आरोप

इन सभी आरोपों से सूरज रेवन्ना ने इनकार किया है. उनका कहना है कि सूरज ने  ने झूठी शिकायत दर्ज कराई है और उससे 5 करोड़ रुपये की उगाही करने की कोशिश कर रहा है.

सूरज रेवन्ना के छोटे भाई प्रज्वल रेवन्ना पर सैकड़ों महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप है. वह पुलिस की हिरासत में हैं.प्रज्वल को जर्मनी से लौटने पर गिरफ्तार किया गया था. उनके माता-पिता, एच डी रेवन्ना और भवानी वर्तमान में जमानत पर बाहर हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours