Mon. May 6th, 2024

IPL 2024: आज सीजन का 42वां मुकाबला, पिच से किसे मिलेगी मदद?

IPL 2024, KKR vs PBKS: आईपीएल 2024 का 42 वां मुकाबला केकेआर बनाम पंजाब किंग्स के बीच होगा, जिसमें शिखर धवन वापसी कर सकते हैं.

आईपीएल 2024 में आज सीजन का 42वां मुकाबला खेला जाना है. ईडन गार्डन्स पर होने वाले इस मुकाबले में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी. एक तरफ जहां केकेआर ने 7 में से 5 जीत के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर कब्जा जमाया हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ पंजाब की टीम की हालत खराब है. टीम ने 8 मैचों में केवल 2 जीत दर्ज की हैं, वो अंक तालिका में 9 वें नंबर पर है.

कौन किस पर है भारी (KKR vs PBKS Head To Head)

IPL में यह टीमें 32 दफा एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं. इन 32 मैचों में से कोलकाता ने 21 जीते हैं, जबकि पंजाब 11 मौकों पर जीती है. यानी साफ है कि पंजाब किंग्स की टीम पर केकेआर का पलड़ा भारी रहता है.

ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट?

ईडन गार्डन्स की पिच सपाट होती है. यहां की आउट फील्ड भी तेज है. यहां बल्लेबाजी करना आसान होता है. पिच से अच्छा उछाल मिलता है, जिससे गेंद बल्ले पर बेहतर आती है. गैफ में बॉल जाने पर चौका ही मिलता है. शुरुआती 6 ओवर अगर निकाल लिए तो फिर खूब रन बनते हैं.

केकेआर की संभावित प्लेइंग 11

फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *