अब दुनिया भर में होगी तांबे की किल्लत! जानें पूरी वजह

Date:

Santiago News: दुनिया की सबसे बड़ी कॉपर खदान साइट एस्कोन्डिडा में श्रमिकों ने हड़ताल शुरू कर दी है. श्रमिकों की मांग है उन्हें उचित वेतन दिया जाए. उन्होंने मांग की है कि उनके बीच शेयरधारकों के लाभांश का 1 फीसदी हिस्सा समान रूप से वितरित किया जाए.

चिली में बीएचपी की एस्कोन्डिडा खदान के श्रमिकों ने प्रबंधन के साथ वेतन वार्ता विफल होने के बाद मंगलवार सुबह हड़ताल शुरू कर दी है.  इस हड़ताल के कारण पूरी दुनिया को तांबे की कमी का सामना कर सकता है.  एस्कोन्डिडा के श्रमिकों ने मांग की है कि शेयरधारकों के लाभांश का 1% उनके बीच समान रूप से बांटा जाए. इसके लिए उन्होंने तांबे की अनुकूल वर्तमान और अनुमानित कीमतों का हवाला दिया है. 

श्रमिक संघ ने मंगलवार को कहा कि सरकार की मध्यस्थता में पांच दिनों की वार्ता के दौरान कोई खास प्रगति न होने के कारण यह हड़ताल स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे हड़ताल शुरू हुई.  लगभग 2,400 लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले संघ ने कहा कि हमने समझौते पर पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास किया लेकिन यह संभव नहीं हो सका.  बीएचपी ने कहा कि उसने हड़ताल से निपटने के लिए एक योजना तैयार कर ली है. वार्ता के अंतिम दिन यूनियन की ओर से कोई नई मांग नहीं होगी हमें ऐसी उम्मीद है. 

कंपनी ने क्या कहा?

BHP ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने यूनियन द्वारा उठाए गए प्रत्येक बिंदु पर प्रतिक्रिया देते हुए चार प्रस्ताव तैयार किए थे लेकिन मध्यस्थता के अंतिम दिन नई मांगों को सामने रख दिया गया.  कंपनी ने अपने श्रमिकों के लिए लाए गए प्रपोजल को सबसे अच्छा प्रस्ताव बताया है. 

बढ़ जाएंगी तांबे की कीमतें 

यूनियन के अध्यक्ष पैट्रिकियो तापिया ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि यदि यूनियन के सदस्य हड़ताल करते हैं तो बीएचपी तांबे का उत्पादन नहीं कर पाएगी. कानून के तहत वह कर्मचारियों को नए श्रमिकों से नहीं बदल सकती और यह यूनियन यूनियन एस्कोन्डिडा में 98.5% फ्रंटलाइन श्रमिकों का प्रतिनिधित्व करती है. एस्कोन्डिडा के श्रमिकों ने आखिरी बार साल 2017 में हड़ताल की थी. यह हड़ताल 44 दिनों तक चली थी जिससे तांबे का बड़े स्तर पर उत्पादन प्रभावित हुआ था. वैश्विक बाजार में तांबे की कीमतों में खासी वृद्धि हुई थी. 

पिछले साल इतना उत्पादन 

दुनिया की सबसे बड़ी माइनिंग कंपनी में में से एक, बीएचपी, रियो टिंटो और जेईसीओ कॉर्प के साथ उत्तरी शहर एंटोफगास्टा से लगभग 130 किमी दक्षिण पूर्व में स्थित एस्कोन्डिडा कॉपर माइनिंग के आधे से अधिक हिस्से का मालिक है. एस्कोन्डिडा ने साल 2023 में 1.1 मिलियन मीट्रिक टन तांबा का उत्पादन किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

राणा के बहाने पाकिस्तान का पूरा आतंकी सच उजागर हो..

ललित गर्ग मुंबई में भीषण, खौफनाक एवं दर्दनाक आतंकी...

कहा-डाला गया वोट: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला

Politics News: तुलसी गबार्ड की रिपोर्ट में EVM को...

डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों से तंग आकर बातचीत के लिए तैयार हुआ ईरान..

Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी...

मुसलमानों के हित में है वक्फ कानून: जयंत चौधरी

Waqf Bill: कांग्रेस समेत विपक्षी दल वक्फ संशोधन कानून...