यूपी कौशल विकास मिशन की समीक्षा बैठक संपन्न, लक्ष्य पूर्ण न करने वाले प्रशिक्षण प्रदाताओं पर सख्ती के निर्देश

Date:


मऊ | वशिष्ठ वाणी। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित प्रोजेक्ट प्रवीण एवं एसएसडीएफ (SSDF) योजना की समीक्षा बैठक जनपद मऊ में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने की।

बैठक की शुरुआत जिला समन्वयक अरुण यादव द्वारा की गई, जिन्होंने मुख्य विकास अधिकारी की अनुमति से उपस्थित प्रशिक्षण प्रदाताओं का परिचय कराया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समन्वयक, एमआईएस प्रबंधक सहित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन से आबद्ध सभी प्रशिक्षण प्रदाता मौजूद रहे।

समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और प्रशिक्षण प्रदाताओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन संस्थाओं को प्रशिक्षण लक्ष्य आवंटित किए गए हैं, वे उन्हें निर्धारित समय-सीमा में अनिवार्य रूप से पूर्ण करें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी प्रशिक्षण प्रदाता द्वारा लक्ष्य पूर्ण नहीं किया गया, तो उसे आवंटित लक्ष्य निरस्त कर दिया जाएगा

मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी कहा कि कौशल विकास योजनाओं का उद्देश्य युवाओं को रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण प्रदान करना है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्ध कार्यान्वयन को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए।

बैठक के अंत में संबंधित अधिकारियों एवं प्रशिक्षण प्रदाताओं को आपसी समन्वय के साथ योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने का निर्देश दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

वाराणसी: सामनेघाट पर नाविकों के बीच हिंसक झड़प, लाठी-डंडों से हमला, कई घायल

वशिष्ठ वाणी/वाराणसी | लंका थाना क्षेत्र के सामनेघाट पर...

समाजसेवा ही ईश्वरसेवा : शिव सम्राट फाउंडेशन ने मुंबई उपनगर में ठंड से राहत हेतु कंबल वितरण किया

मुंबई/वशिष्ठ वाणी। समाजसेवा ही ईश्वरसेवा के संकल्प को आत्मसात...