फिल्मों में काम करने के लिए कास्टिंग काउच का शिकार हुआ ये मशहूर एक्टर, अब बताई सच्चाई 

बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं, जिनका कहना है कि फिल्मों में काम करने के लिए उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है. इस लिस्ट में टीवी के मशहूर एक्टर राजीव खंडेलवाल भी शामिल हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कास्टिंग काउच के बारे में खुलकर बात की है.

राजीव खंडेलवाल टीवी की दुनिया का जाना-माना चेहरा हैं. टीवी के अलावा राजीव ने कुछ फिल्मों में भी काम किया है. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि एक बार उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था. राजीव ने बताया कि कैसे एक प्रोड्यूसर ने उन्हें कॉल करके फिल्म ऑफर की थी. इसके बाद प्रोड्यूसर ने उनसे कुछ ऐसी बातें कही थी, जो उन्हें बेहद अजीब लगी थी. राजीव ने बताया कि उन्होंने कई बार प्रोड्यूसर से स्क्रिप्ट मांगी थी, लेकिन वो बार-बार स्क्रिप्ट देने से मना कर रहे थे. इसके अलावा प्रोड्यूसर ने उन्हें चेतावनी भी दी थी.

सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में राजीव ने कास्टिंग काउच पर खुलकर बात की है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया कि वो कास्टिंग काउच का सामना कर चुके हैं. हालांकि उस वक्त राजीव ने कोई सीन क्रिएट नहीं किया था और ना इस बात का कोई हंगामा मचाया था.

कास्टिंग काउच पर राजीव खंडेलवाल का खुलासा

बातचीत में राजीव से ये भी पूछा गया कि क्या वो जिस प्रोड्यूसर की बात कर रहे हैं वो काफी मशहूर हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए राजीव ने कहा कि इस प्रोड्यूसर ने हाल ही में 100 करोड़ की फिल्म दी है. राजीव के मुताबिक कई बार पूछने के बाद भी प्रोड्यूसर उन्हें स्क्रिप्ट दिखाने से मना कर रहे थे. प्रोड्यूसर के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि प्रोड्यूसर का कहना था कि वो बहुत हैंडसम दिखते हैं, लेकिन वो उनकी खूबसूरती नहीं देख पा रहे हैं. प्रोड्यूसर ने ये भी कहा था कि उन्हें राजीव बहुत मैस्क्यलिन लगते हैं. इसके साथ ही वो राजीव के लिए गाना भी गा रहे थे.

राजीव को लग गया था इस बात का अंदाजा

प्रोड्यूसर की इस तरह की बातों से राजीव को इस बात का अंदाजा हो गया था कि जो कुछ भी हो रहा है वह गलत है. गाना खत्म होने के बाद प्रोड्यूसर ने राजीव से पूछा कि क्या वो उनकी फिल्म में काम करना चाहेंगे. इस पर राजीव ने उनसे दोबारा स्क्रिप्ट मांगी. ये सुनते ही प्रोड्यूसर ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद प्रोड्यूर उन्हें कार तक छोड़ने भी आया था. उस वक्त प्रोड्यूसर ने उनसे कहा था कि वो उन्हें एक नहीं बल्कि दो फिल्मों में कास्ट करना चाहते हैं. प्रोड्यूसर ने उनसे कहा ये भी कहा था, “मैं देखता हूं कि अब तुम जिंदगी में कितना आगे जाते हो.”

‘शोटाइम’ में आए थे नजर

राजीव आखिरी बार इमरान हाशमी की ‘शोटाइम’ में नजर आए थे. इमरान और राजीव के साथ इसमें मौनी रॉय भी थीं. इसका पहला पार्ट 8 मार्च को रिलीज हुआ था. वहीं, इसका दूसरा पार्ट 12 जुलाई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *